वेकोलि कर्मी ने की खुदकुशी, कारण का पता नहीं चल सका

Worker committed suicide, the reason could not be ascertained
 वेकोलि कर्मी ने की खुदकुशी, कारण का पता नहीं चल सका
चंद्रपुर  वेकोलि कर्मी ने की खुदकुशी, कारण का पता नहीं चल सका

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. वेकोलि के नांदगांव खदान समीप वर्कशॉप परिसर में रविवार को वेकोलि कर्मचारी दिवाकर तुकाराम जेंगरे (59) फांसी पर लटका पाया गया। शहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक जेंगरे के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार शहर के हिंग्लाज भवानी वार्ड निवासी वेकोलि कर्मचारी  दिवाकर तुकाराम जेंगरे (59) पिछले दो दिनों से घर से लापता था। परिजनों लापता होने की शिकायत शहर पुलिस थाने में दर्ज की थी। लेकिन 29 जनवरी को सुबह नांदगांव खदान के वर्क शॉप समीप झाड़ियों में जेंगरे फांसी पर लटका पाया गया।  
 

Created On :   29 Jan 2023 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story