शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर कार्यशाला 13 अप्रैल को

Workshop on zero budget natural farming method on 13th April
शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर कार्यशाला 13 अप्रैल को
भोपाल शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर कार्यशाला 13 अप्रैल को

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 13 अप्रैल को कृषि विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला होगी। प्रमुख सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विभाग श्री के.सी. गुप्ता ने बताया है कि यह कार्यशाला प्रदेश को कृषि में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए शून्य बजट "प्राकृतिक कृषि पद्धति" पर केन्द्रित होगी। इसमें विषय-विशेषज्ञ, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर शासकीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

कार्यशाला का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, वेबकास्ट, यू-ट्यूब, फेसबुक लाइव आदि के माध्यम से किया जाएगा।

Created On :   11 April 2022 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story