- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- झण्डा, तीर धनुष लिए लोगों ने रैली...
झण्डा, तीर धनुष लिए लोगों ने रैली निकालकर मनाया आदिवासी दिवस
डिजिटल डेस्क उमरिया । विश्व आदिवासी दिवस गुरुवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में वृहद रैली निकालकर लोगों ने रानी दुर्गावती चौक में पूजा पाठ किया। पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हाथों में झण्डा, तीर धनुष लिए लोगों ने जय भीम, रानी दुर्गावती का जयघोष लगाते हुए नगर भ्रमण किया। सामुदायिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी तरह राष्ट्रीय दलित महासभा तथा पाली में प्रशासन द्वारा सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर वृहद कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज जिला उमरिया के तत्वाधान में हुआ। कलकत्ता से आए मुख्यअतिथि प्रो. सुनील कुमार सुमन, सेवानिवृत्त जस्टिस छोटे लाल सिंह टेकाम, झारखण्ड के समाजसेवी राजू मुर्मू के नेतृत्व में हजारों आदिवासी समुदाय के लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम में स्थानीय आदिवासी जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह, करकेली जनपद अध्यक्ष कुसुम सिंह, पाली जनपद अध्यक्ष माया सिंह, पूर्व नपं. नौरोजाबाद अध्यक्ष सतीलाल बैगा, Tनपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कोल, आधार सिंह परस्ते, मनोहर सिंह मरावी, अमरू कोल, मायाराम बैगा, इंजी. विजय कोल सहित सभी आदिवासी समाज के अध्यक्ष व बुद्धजीवी लोग शामिल रहे।
सामुदायिक भवन से निकली वृहद रैली में डीजे, गुदुंब नृत्य व पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हजारों महिला, पुरूष व युवा गण शामिल हुए। जय स्तंभ होते ही रानी दुर्गावती में बाजे-गाजे के साथ रानी दुर्गावती की पूजा कर ध्वजवंदन किया। जयघोष लगाते हुए बांधवगढ़ तहसीदार भागीरथी लहरे को ज्ञापन सौंपा। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में 17 सूत्रीय मांगे रखी गई हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
वृहद रैली उपरांत सामुदायिक भवन में देर शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामाजिक सभा का आयोजन किया गया था। मंच से मुख्य अतिथियों ने समाज के पिछड़पन को दूर करने, सामाजिक विकास के मुद्दों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। समाज के मेधावी छात्रों व प्रबुद्ध हस्तियों को श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। रात में करमा, सैला, रीना, कोलदहक नृत्य का आयोजन हुआ।
राष्ट्रीय दलित महासभा ने लगाया जाम
आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यालय में दूसरा आयोजन राष्ट्रीय दलित महासभा द्वारा किया गया था। हाथ में तीर कमान लेकर भू-अधिकार सहित आदिवासी शोषणा के विरुद्ध सैकड़ों महिलाओं ने रैली संगठन का नेतृत्व कर रही महिलाओं ने कहा उन्हें सरकारी जमीन का मालिकाना हक दे। वरना आदिवासी व दलित समाज के लोग सरकार विरोधी मुहिम चलाएंगे।
विरोध प्रदर्शन करते हुए देर शाम शहपुरा मार्ग में महिलाओं सहित सभी लोगों ने धरना दिया। सड़क में बैठकर अपनी मांग पूर्ण करने को लेकर नारे लगाए। इस दौरान मौजूद नगर निरीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने समझाबुझाकर स्थिति सामान्य की। इस दौरान रानी दुर्गावती चौक में भीड़ भाड़ की स्थिति बनी रही। सुरक्षा को देखते हुए कोतवाली से पुलिस बल मुस्तैद रहा।
याद किए गए बिरसा मुण्डा
विश्व आदिवासी आदिवासी दिवस के अवसर पर चंदिया नगर में भी समाज के लोगों ने आदिवासी वीर बलिदानी बिरसामुण्डा को याद किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा गुरुवार को भगवान बिरसामुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बिरसामुण्डा के पद्चिन्हों पर चलकर समाज को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे का आव्हृान किया। स्थानीय स्थानीय सामाजिक जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद रहे।
Created On :   10 Aug 2018 5:04 PM IST