- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्यप्रदेश के रीवा में बनेगा विश्व...
मध्यप्रदेश के रीवा में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रीवा जिले की गुढ़ तहसील में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बनेगा। प्लांट में 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। यह प्लांट मात्र 2.97 रूपये प्रति यूनिट की लागत से बिजली का उत्पादन करेगा, जो दुनिया में सबसे कम है। शुक्रवार को एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोलर पावर प्लांट का भूमि-पूजन किया। इसी के साथ सीएम ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का भी शुभारम्भ किया।
सोलर पावर प्लांट के भूमि-पूजन कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट रीवा में स्थापित होना सबके लिए गर्व की बात है। विंध्य क्षेत्र थर्मल पावर तथा जल विद्युत का केन्द्र होने के साथ अब सोलर पावर का भी केन्द्र बन गया है। इस प्लांट से पर्यावरण को बिना हानि पहुँचाए दुनिया की सबसे कम दर की सोलर ऊर्जा बनेगी। रीवा सोलर प्लांट की ऊर्जा से राजधानी दिल्ली की मैट्रो रेल दौड़ेगी। संयंत्र से सस्ती बिजली मिलने पर घरों को तथा उद्योगों को कम दर पर बिजली मिलेगी।
हर घर में हौगी बिजली
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर में बिजली का कनेक्शन देने के लिए सौभाग्य योजना आरम्भ की है। इस योजना से दिसम्बर-2018 तक मध्यप्रदेश के हर घर को बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। योजना से रीवा जिले में इस वर्ष पांच हजार कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में दो लाख करोड़ का निवेश हुआ है। इसके साथ ही सीएम ने बदवार ग्राम में हायर सेकण्डरी स्कूल खोलने की घोषणा भी की।
प्रदेश को 24 घंटे बिजली
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। हर गरीब को जमीन पर मालिकाना हक देने के लिए कानून बनाया गया है। अगले तीन वर्ष में हर गरीब के आवास का सपना सच हो जाएगा। रीवा जिले में 15 हजार परिवारों को भू-अधिकार पत्र दिया जा रहा है। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना से इस वर्ष आठ लाख पक्के आवास दिये जा रहे हैं।
बिजली कटौती होने पर लगेगा जुर्माना
वहीं इस मौके पर केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने गरीबों के कल्याण तथा प्रदेश के विकास के लिए सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2019 के बाद बिजली कटौती होने पर जुर्माना लगाने के लिए शीघ्र ही कानून बनाया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे अच्छी सोलर परियोजनाओं में से एक है।
Created On :   22 Dec 2017 11:55 PM IST