ई-वे बिल में स्कूटर का नंबर लिख व्यापारी को लगाया 5 लाख का चूना

Write the number of the scooter in the e-way bill.
ई-वे बिल में स्कूटर का नंबर लिख व्यापारी को लगाया 5 लाख का चूना
ई-वे बिल में स्कूटर का नंबर लिख व्यापारी को लगाया 5 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क कटनी । 50 हजार रुपए से अधिक के माल परिवहन में लगने वाले जीएसटी में ई-वे बिल के नाम पर कटनी के बर्तन व्यापारी अभिषेक पुरवार को 5 लाख रुपए चपत लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जब बर्तन व्यापारी द्वारा भेजे गए ई-वे बिल में दर्ज वाहन नंबर का पंजीयन चेक किया तो वह नंबर स्कूटर का निकला। व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली थाने विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) निवासी बर्तन इंडस्ट्री के मालिक वी. सुब्रमण्यम पिता वेंकटेश्वर राव के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है। एसआई मनीष सोनी ने बताया, अभिषेक पिता कुलभूषण पुरवार की गर्ग चौराहा में बर्तन की दुकान है। वहीं, वी. सुब्रमण्यम की बर्तन इंडस्ट्री विजयवाड़ा में है। अभिषेक ने 16 मार्च 2020 को वी. सुब्रमण्यम से संपर्क कर बर्तनों की डिमांड की थी। सुब्रमण्यम के कहने पर अभिषेक ने एडवांस के रूप में डेढ़ लाख रुपए उसके खाते में जमा कर दिए।  काफी दिनों तक बर्तन नहीं पहुंचने पर अभिषेक के संपर्क करने पर वी. सुब्रमण्यम ने लॉकडाउन का बहाना बताया। लॉकडाउन हटने पर कटनी के व्यापारी से फिर से साढ़े तीन लाख रुपए जमा करने को कहा। अभिषेक द्वारा साढ़े तीन लाख रुपए सुब्रमण्यम के  व्यापारी के खाते में जमा करने पर उसे ई-बिल भी दिया गया। इसके बाद भी सुब्रमण्यम ने बर्तन नहीं भेजे और उसका फोन लगातार बंद आने पर अभिषेक ने पुलिस से शिकायत की। 
 

Created On :   10 March 2021 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story