- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अज्ञात कारणों के चलते नवयुवक ने...
अज्ञात कारणों के चलते नवयुवक ने लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा। जिले के पहाडीखेरा क्षेत्र में नवयुवकों द्वारा आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला पहाडीखेरा चौकी अंतर्गत ग्राम हरद्वाही का सामने आया है। जहां एक नवयुवक ने बरगद के पेड में तौलिया से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुग्रीव गौड पुत्र गनेशा गौड उम्र २० वर्ष निवासी ग्राम हरद्वाही द्वारा १४ मार्च दिन सोमवार सुबह करीब ०८ बजे घर से दस कदम की दूरी पर बरगद के पेड से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना पुलिस चौकी पहाडीखेरा को दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी गिरिजाशंकर वाजपेयी द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव को शव विच्छेदन गृह पन्ना भिजवाया गया है। वहीं गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चायें की जा रहीं हैं कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जांच के उपरांत ही सत्यता सामने आयेगी।
Created On :   15 March 2022 12:12 PM IST