जोहिला नदी में बहे युवक व बच्चा - 24 घंटे से लापता, पाली के सुंदर दादर गांव की घटना

Youth and child flowing in Johila river - missing from 24 hours, incident of beautiful Dadar village
जोहिला नदी में बहे युवक व बच्चा - 24 घंटे से लापता, पाली के सुंदर दादर गांव की घटना
जोहिला नदी में बहे युवक व बच्चा - 24 घंटे से लापता, पाली के सुंदर दादर गांव की घटना

डिजिटल डेस्क उमरिया। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुन्ददादर गांव समीप जोहिला नदी में दो किशोर नदी के तेज बहाव में बह गए। 24 घंटे से दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर उमरिया की रेस्क्यू टीम सर्चिंग में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि सुन्दरदादर के घाटा टोला निवासी गंगा अगरिया अपने 12 वर्षीय पुत्र गजाधर व पड़ोस के 8 वर्षीय लड़के चंद्रभान सिंह के साथ मछली मारने जोहिला नदी गया हुआ था। शाम को बारिश के बाद नदी में जल स्तर बढ़ गया।  गंगा ने सावधानीपूर्वक किसी तरह अपने बच्चे को किनारे तक ले आया किंतु जब वह दोबारा चंद्रभान की मदद करने गया तो तेज़ बहाव में फंस गया। रात के अंधेरे के चलते दोनों  को किसी और का सहारा नहीं मिल पाई यह भी नहीं पता चला कि वे दोनों किस तरह नदी में खो गए । बुधवार की सुबह से रेस्क्यू टीम सर्चिंग के कार्य में जुटी हुई है। देर शाम तक ऑपरेशन को सफलता नहीं मिली थी। पाली थाना प्रभारी आर के धारिया, नायब तहसीलदार राजेश पारस, मन्ठार चौकी प्रभारी नीलेश सिंह सहित जिला मुख्यालय से होमगार्ड की रेस्क्यू टीम अभी भी नदी में रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।
 

Created On :   15 July 2020 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story