खदान में डूबने युवक की मौत

Youth died by drowning in a water in an old mine
खदान में डूबने युवक की मौत
खदान में डूबने युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, कटनी। कैमोर थाना अंतर्गत नन्हवारा गांव के समीप अमेहटा खदान में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही हैं। इस संबंध में कैमोमिलर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्हवारा निवासी राकेश गुप्ता पिता बालमुकुंद गुप्ता उम्र 18 साल अपने दोस्तों के साथ श्रमधाम के समीप अमेहटा खदान में नहाने के लिए आया था। अचानक वह नहाते समय  गहरे पानी में चला गया और फिर ऊपर नहीं आया । घबराए उसके दोस्तों ने इस बात की सूचना परिजनों और ग्रामीणों को दी । इस घटना से गांव में हड़कंप का माहौल बन गया । लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाने को भी सूचना दी, सूचना पर मौके पर थाना स्टाफ पहुंचा । बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग पहुंच गए। लोगों ने युवक को ढूंढने का प्रयास किए,  लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना पर कैमोर स्टाफ भी मौके पर पहुंचा पुलिस ने बताया कि यह बहुत पुरानी खदान है और इसकी गहराई भी ज्यादा है । कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड के जवान रवाना हुए हैं।क्षेत्रीय लोगों ने भी शव को ढूंढने प्रयास  किए पर सफलता नहीं मिली।

हादसों के बाद भी नहीं लिया सबक
ग्रामीणों की मानें तो खुली खदानों के संरक्षण के संबंध में जिम्मेदार प्रशासन द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इससे पूर्व में भी इन खदानों में डूबने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार खदानों में संकेतक एवं सुरक्षा उपायों के लिए कदम उठाया जाना बेहद जरूरी है। पानी की तलाश में कई बार मवेशी भी मुश्किलों में फंस जाते हैं। ग्रामीणों ने आए दिन हो रहे हादसों से सबक लेते हुए प्रशासन से इन क्षेत्रों में उचित उपायों की मांग की है।

नदी में डूबने से मासूम की मौत
खेलते-खेलते 6 वर्षीय मासूम महानदी के घाट तक पहुंच गया जहां पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और बालक के शव को पानी के बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। जानकारी मुताबिक विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के खिरवा नंबर 1 में अंकित  पिता रिंकू केवट खेल-खेल में महानदी के गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसका करुण अंत हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से मासूम के शव को नदी से बाहर निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

 

Created On :   4 Jun 2018 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story