- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- दोस्त के सामने ही नर्मदा नहर में...
दोस्त के सामने ही नर्मदा नहर में डूब गया युवक -पुलिस की सूचना पर कटनी से पहुंचा रेस्क्यू दल
डिजिटल डेस्क बंधी स्टेशन । उमरियापान थाना क्षेत्र के भानपुरा से गुजरने वाली नर्मदा नहर में 35 वर्षीय युवक इंद्रकुमार बर्मन डूब गया। इंद्रकुमार को पानी में डूबते देख मछली मार रहे संदीप बर्मन ने बचाने का प्रयास करने के साथ शोर मचाना शुरु किया। लेकिन तब तक उसका दोस्त गहरे पानी में जा चुका था। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर आए। नहर की गहराई अधिक होने के कारण लोग पानी के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोरों की टीम भी पहुंची।
नहाने आया था युवक
यहां पर रोजाना की तरह युवक नहाने आया हुआ था। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। परिजनों ने कहा कि युवक के लिए यह कोई नया जगह नहीं रहा। इसके बावजूद इस तरह की दुर्घटना घटित हो गई। स्थानीय गोताखोरों को जब किसी तरह की सफलता नहीं लगी तो होमगार्ड विभाग से रेस्क्यू टीम पहुंची। देर शाम होने के कारण टीम आसपास ही तलाश करती रही। अंधेरा जब अधिक हो गया तो रेस्क्यू टीम के सदस्य वापस आ गए। शनिवार को फिर से यहां पर बचाव दल उतरकर तलाशी अभियान चलाएगी।
Created On :   12 Sept 2020 6:29 PM IST