उमरिया में बाघ के हमले में युवक घायल - बफर जोन धमोखर रेंज की घटना

Youth injured in tiger attack in Umaria - Buffer Zone Dhamokhar Range incident
 उमरिया में बाघ के हमले में युवक घायल - बफर जोन धमोखर रेंज की घटना
 उमरिया में बाघ के हमले में युवक घायल - बफर जोन धमोखर रेंज की घटना

डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन अंतर्गत धमोखर में ग्रामीण युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना में उसके हाथ व पीठ में चोट आई है। वन विभाग ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। घायल की हालत खतरे से बाहर है। 
   दरअसल टाईगर ने एक मवेशी को किल किया था। वहीं पिछले कुछ दिनों में गांव में कुछ अन्य लोगों के मवेशी भी मारे गए थे। उनकी तलाश में बुधवार को ग्रामीण वन कर्मियों के साथ जंगल में घुसे थे। वन अफसरों ने बताया लाला पिता राम सहाय यादव निवासी बरतराई भी जंगल की तरफ गया था। धमोखर रेंज के कक्ष क्रमांक पीएफ 121 करौंदहा नाला समीप पहले से बाघ मौजूद था। लाला यादव अचानक बाघ के सामने आ गया। टाईगर ने झपट्टा मारते हुए युवक को जमीन में गिरा दिया। इतने में वह मदद की पुकार करने लगा। अन्य साथी व वनकर्मी वहां पहुंच गए। शोर शराबा कर बाघ को जंगल की तरफ भगाया। हमले में घायल को नाखून लगने से शरीर में कई जगह खून निकल रहा था। इस संबंध में रेंजर वीएस श्रीवास्तव ने बताया सुबह हमारी टीम ने वाहन से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
 

Created On :   3 Sept 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story