युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

Youth launched corona awareness campaign on the occasion of youth day
युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान
मोहन्द्रा युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

डिजिटल डेस्क  मोहन्द्रा । स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शासकीय शालाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन भी किया जाता रहा है लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर और ओमिक्रोन वायरस के संकट को देखते हुए  इस बार समस्त आयोजनों को निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में युवाओं ने कस्बे के सरकारी स्कूल के बच्चों को महामारी के संक्रमण सेे बचने नियमित मास्क लगाने 2 गज की दूरी बनाए रखने और 15 से 18 साल के बीच के युवाओं को वैक्सीन का पहला डोज लगवाने प्रेरित किया। इस दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमरिया के अध्यक्ष मुकेश चौरसिया और युवा नेता सौरभ सिंह द्वारा मास्क व पेन वितरित किए गए। जिसमें युवा समाजसेवी महेंद्र पटेल, गणेश चौरसिया, आकाश चौरसिया, सूर्यकांत लोधी, राज नामदेव, आयुष अग्रवाल, रामासंकर सेन, बिट्टू सेठ, अभिषेक यादव ने विशेष सहयोग किया। 

Created On :   13 Jan 2022 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story