मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक  - करंट से जला, मौत

Youth on freight train - burnt to death, killed
 मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक  - करंट से जला, मौत
 मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक  - करंट से जला, मौत

डिजिटल डेस्क कटनी। कटनी-बीना रेल खंड के रीठी रेल्वे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी के इंजन में चढ़े युवक की करंट की चपेट आने से मौत हो गई। इंजन के ऊपर से गुजरी हाई वोल्टज करंट के तार से टकराते ही युवक के शरीर में आग लग गई। घटना सुबह साढ़े सात बजे की बताई गई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। लोको पॉयलट अशोक सिंह ने बताया कि मालगाड़ी दमोह से बिलासपुर की ओर जा रही थी और सुबह रीठी स्टेशन में हाल्टिंग करने के लिए खड़ी हुई थी। तभी कुछ ही देर बाद ट्रेन के ऊपर स्पार्किंग की आवाज सुनते ही लोको ड्राइवर ने देखा तो युवक जलता हुआ नजर आया। लोको पायलट ने इसकी सूचना तत्काल रीठी के  स्टेशन मास्टर को दी। कटनी से पहुंची जीआरपी पुलिस ने इंजन के ऊपर से लाश को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं  मामले को जांच में लिया है।
 

Created On :   30 Jan 2021 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story