- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ग्राहक का इंतजार कर रहा युवक सवा...
ग्राहक का इंतजार कर रहा युवक सवा लाख की स्मैक सहित गिरफ्तार
जबलपुर से लाकर करता था सप्लाई, रैन बसेरा के पास पुलिस ने दबोचा
डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में स्मैक का कारोबारियों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसने के दावे पुलिस भले ही कर रही हो लेकिन आज भी कटनी में स्मैक की तस्करी बंद नहीं हुई है। 22 मार्च की देर रात कुठला पुलिस ने बस स्टैंड में स्मैक की तस्करी करने वाले युवक को पकड़ा है जिसके पास से सवा लाख का मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
जानकारी अनुसार मुखबिर ने कुठला पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर बस स्टैंड में खड़ा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही टीआई विपिन सिंह ने टीम बनाकर भेजा। यहां पुलिस ने रैन बसेरा के पास मुखबिर की बताई निशानदेही के आधार पर युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पाया। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया।
आरोपी की जेब में मिली 25 ग्राम स्मैक
पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से पैकेट जब्त हुआ जिसमें 25 ग्राम स्मैक थी। इसकी कीमत एक लाख पच्चीस हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी ने अपना नाम पता विक्की उर्फ अनिल सोंधिया (35) निवासी गांधीगंज बताया। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह जबलपुर से स्मैक लाकर कटनी में सप्लाई करता था।
नहीं थम रही मादक पदार्थों की बिक्री
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/21 एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और डॉक्टरी परीक्षण उपरांत न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गांधी गंज, खिरहनी फाटक क्षेत्र स्मैक के लिए जगजाहिर हैं। यहां स्मैक की तस्करी करने वाले बड़े आरोपियों के मकान भी ढहाने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई थी बावजूद चोरी छिपे स्मैक की बिक्री का सिलसिला जारी है।
Created On :   24 March 2021 6:13 PM IST