Panna News: नाले में बहने के बाद रातभर पेड़ में लटका रहा युवक, सुबह होने पर रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकालकर बचाई जान

नाले में बहने के बाद रातभर पेड़ में लटका रहा युवक, सुबह होने पर रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकालकर बचाई जान
  • नाले में बहने के बाद रातभर पेड़ में लटका रहा युवक
  • सुबह होने पर रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकालकर बचाई जान

Panna News: मोटर साइकिल से पुल पार करने के दौरान एक युवक गुरूवार की रात्रि को नाले में बह गया और रात भर पेड़ में लटक कर संघर्ष करता रहा। सुबह होते ही रेस्क्यू टीम ने युवक को सुरक्षित निकालकर जान बचाई। घटना पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र की पहाडीखेरा चौकी के चहला नाला की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर निवासी १७ वर्षीय युवक जैकी वर्मा पिता सीताराम वर्मा अपनी मोटर साइकिल से अर्जुनपुर से पहाडीखेरा आ रहा था। पहाडीखेरा से करीब ०७ किलोमीटर दूर चहला नाला स्थित पुलिया जिसके ऊपर पानी का तेज बहाव था नाले की पुलिया को पार के दौरान वह मोटर साइकिल सहित अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया और पुलिया से करीब ०१ किलोमीटर दूर नाले के तेज बहाव के साथ संघर्ष करते हुए उसने कहुआ के पेड़ को पकड़ लिया और रात्रि ०८ बजे से सुबह ०५ बजे तक बिना पलक झपके पेड़ में लटके हुए अपनी जिदंगी बचाने के लिए संघर्ष करता रहा।

युवक के मोटर साइकिल सहित बह जाने की जानकारी रात्रि में ही लगभग ०८:३० बजे पहाडीखेरा चौकी पुलिस को प्राप्त हो गई थी जिसके बाद चौकी प्रभारी कमल सिंह चंदेल हमराही स्टाफ प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी, आरक्षक कृष्णकांत चौरसिया, रामनिवास गुर्जर के साथ रवाना होकर तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंचे गए। चौकी प्रभारी द्वारा घटना के संबंध में जानकारी थाना प्रभारी बृजपुर महेन्द्र सिंह भदौरिया को दी गई। जिनके निर्देश पर बृजपुर थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी द्वारा घटना के संबंध में जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ की टीम को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची बृजपुर थाना तथा पहाडीखेरा चौकी पुलिस द्वारा नाले में बहे युवक की रात्रि में आसपास तलाश शुरू की गई जो कि वह सुबह नाले से करीब ०१ किलोमीटर दूर नाले के बीच स्थित एक पेड़ में टंगा हुआ नजर आया जिससे पुलिस को राहत मिली। इसी दौरान एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी थी जिसके द्वारा पुलिस स्टाफ के सहयोग से सुबह लगभग ०५ बजे पेड़ में लटके युवक को सुरक्षित तरीके से बाहर निकला। युवक के सुरक्षित निकलने बाद परिजनों सहित सभी ने राहत की सांस ली। पहाडीखेरा के चहला नाला में सामने आई इस घटना के बाद एक बार फिर से वह कहावत चरितार्थ सिद्ध हुई है जाको राखे साइयां मार सके न कोय।

Created On :   20 July 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story