Panna News: पुलिस ने भोपाल से धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार, साढे तीन लाख का आटा लेकर हुआ था फरार

पुलिस ने भोपाल से धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार, साढे तीन लाख का आटा लेकर हुआ था फरार
  • पुलिस ने भोपाल से धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार
  • साढे तीन लाख का आटा लेकर हुआ था फरार

Panna News: अमानगंज पुलिस ने एक बड़े व्यापारिक धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोग्ली सोनी को भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले के संबध में प्राप्त जानकारी अनुसार निर्मल फूड इंडस्ट्रीज से 3.45 लाख मूल्य के 500 आटा के बैग लेकर भुगतान न करते हुए आरोपी फरार हो गया था। अमानगंज थाना क्षेत्र की निर्मल फूड इंडस्ट्रीज के संचालक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने 17 जून 2024 को सोनी इंटरप्राइजेज प्रो. मोग्ली सोनी को अनुबंध के तहत 500 बैग आटा भेजा था। भुगतान 7 दिनों के भीतर होना था लेकिन आरोपी ने माल मिलने के बाद पैसे नहीं दिए और गायब हो गया।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अमानगंज थाना में बीएनएस के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पन्ना पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने तकनीकी साक्ष्यों और गहन पूछताछ के आधार पर आरोपी की तलाश की। लगातार प्रयासों के बाद आरोपी मोग्ली सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी सेक्टर बी/2/51 साकेत नगर, डीआरएम रोड, हुजुर भोपाल को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16000 नगद भी जप्त किये हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमानगंज माधवी अग्निहोत्री व थाना स्टाफ सहित साइबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   19 July 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story