- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मझगांय का मोती तालाब सागर फूटा,...
Panna News: मझगांय का मोती तालाब सागर फूटा, सड़क मार्ग भी हुआ बंद, ग्रामीण पांच दिन से हो रहे परेशान, जिम्मेदार बेखबर

- मझगांय का मोती तालाब सागर फूटा
- सड़क मार्ग भी हुआ बंद
- ग्रामीण पांच दिन से हो रहे परेशान, जिम्मेदार बेखबर
Panna News: अजयगढ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मझगांय के मुख्यालय ग्राम मझगांय स्थित मोतीसागर तालाब विगत दिनांक १२ जुलाई को फूट गया है। तालाब की वेस्ट वियर के कुछ पहले तालाब की पार टूट जाने के साथ ही गांव का सडक सम्पर्क भी बंद हो गया हैै और स्थानीय ग्रामवासी जिनके कगरे का बारा गांव सहित अन्य गांव और अजयगढ मुख्यालय का एक मात्रा रास्ता सडक मार्ग से ही होकर जाता है। तालाब के फूट जाने से लोगों और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
ग्राम पंचायत के अन्य मजरों व गांवो से भी मझगांय के ग्रामीण अलग थलग हो गए है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है अधिक जरूरत पडने पर लोग तालाब की मेड के कुछ बचे हिस्से जिसके टूटने का खतरा है जोखिम उठाकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं। बीते दिनांक एक स्थानीय प्रसूता को प्रसव के लिए अजयगढ ले जाना था जिसकी एम्बूलेंस मार्ग बंद होने से बारा कगरेका गांव तक ही पहुंच सकी। परेशान परिजनों द्वारा रात्रि १२ बजे मझगांय और बारा कगरेका की जोखिम भरी पहाडी और एक नाले को पार करते हुए प्रसूता को बारा कगरे तक पहुंचा गया तब प्रसूता को एम्बूलेंस मिल सकी। ग्रामीण पिछले ०६ दिनो से परेशान हो रहे है तालाब फूटने के बाद यहां नाला बन गया है जिससे लगातार पानी बह रहा है।
Created On :   19 July 2025 5:33 PM IST