- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया...
Panna News: डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है जुलाई माह, डेंगू प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

- डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है जुलाई माह
- डेंगू प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Panna News: पन्ना जिले में वर्तमान जुलाई माह को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत डेंगू व चिकुनगुनिया से बचाव के संबंध में कार्यशालाओं के आयोजन सहित अन्य प्रचार-प्रसार गतिविधियां संचालित हैं। आज जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के द्वारा डेंगू प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर डेंगू, चिकुनगुनिया सहित मलेरिया और फाइलेरिया के नियंत्रण के लिए प्रचार-प्रसार कर जनसमुदाय को जागरूक करेगा। साथ ही बुखार आने पर जांच कराने एवं समय पर उपचार प्राप्त करने के लिए भी जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में जनसामान्य को अवगत कराया गया है कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर कंटेनर ब्रीडर है। यह बर्तनों में संग्रहित साफ पानी में अंडे देता है।
डेंगू से बचाव के लिए संग्रहित पानी को ढंककर रखना चाहिए और प्रति सप्ताह में एक बार पानी को बदलना भी जरूरी है। बर्तन को रगडकर धोना आवश्यक है। यदि पानी को बदलना संभव न हो तो सप्ताह में एक बार मीठा तेल इतनी मात्रा में डालना चाहिए की पानी के ऊपर एक पर्त बन जाए। अपने आसपास वर्षा के पानी के जमाव वाली सामग्रियों जैसे टायर, टूटे-फूटे मटके, गमले, डिब्बे, नारियल के खोल इत्यादि न फेंके। डेंगू के लक्षण तेज बुखार, सिर दर्द, आंख के पीछे तरफ दर्द, मांसपेशियों व जोडों में दर्द एवं शरीर में लाल दाने या चकत्ते होते हैं। यह लक्षण दिखने पर चिकित्सक से तुरंत परामर्श लेना चाहिए और बगैर चिकित्सीय सलाह के किसी भी प्रकार की दवा के सेवन से बचना चाहिए। डेंगू की जांच और उपचार की सुविधा जिला चिकित्सालय पन्ना में नि:शुल्क उपलब्ध है।
Created On :   19 July 2025 3:33 PM IST