Panna News: नाली नहीं बनने से दिव्यांग के घर में घुसा पानी, लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ निर्माण के दौरान नाली नहीं बनाए जाने से हो रही समस्या

नाली नहीं बनने से दिव्यांग के घर में घुसा पानी, लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ निर्माण के दौरान नाली नहीं बनाए जाने से हो रही समस्या
  • नाली नहीं बनने से दिव्यांग के घर में घुसा पानी
  • लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ निर्माण के दौरान नाली नहीं बनाए जाने से हो रही समस्या

Panna News: पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए नाली अथवा पुल पुलिया के निर्माण नहीं होने से कई जगह स्थानीय लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड रहा है। लोगों के घरों तक बरसात के समय पानी घुस जाने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्राम बृजपुर कस्बा मुख्यालय नई बस्ती स्थित पहाडीखेरा मुख्य मार्ग के किनारे निवासरत दिव्यंाग रोहित कोरी अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ एक कच्चे कमरे में निवास कर गरीबी हालत में जीवन व्यतीत करता है उसके गरीब पिता पैसनी कोरी भी अपनी पुत्री व पत्नी के साथ वहीं रहते है दोनों परिवार घर के अंदर आए दिन पानी पहुंचने से परेशान है। दिव्यांग रोहित कोरी ने बताया कि पूर्व में निजी रूप से ठेकेदार के माध्यम से लाइनमैन का कार्य करता था और इसी दौरान विद्युत करण्ट लगने से उसका एक हाथ खराब हो गया है।

जिसके चलते वह अभी तक अपना पक्का घर भी नहीं बना पाया है और उसका जो पुराना कच्चा घर है उसी घर में वह परिवार सहित रहता है तथा घर की गृहस्थी का सामान भी रखता है। बरसात में घर के अंदर पानी भर जाने से उसका घर गृहस्थी का सामान काफी मात्रा भीगकर खराब हो चुका है जिसका कारण है कि जब पीडब्ल्यूडी द्वारा सडक़ बनाई गई थी उस दौरान उसके घर तथा आसपास जमा होना वाला पानी निकल जाये इसके लिए नाली का निर्माण कराया जाना चाहिए था परंतु नाली नहीं बनाई गई और अब पानी की निकासी नहीं होने से जल भराव हो रहा है और पानी उसके घर अंदर बरसात होने पर घुस जाता है उसके पिता के घर की स्थिति भी इसी तरह हो जाती है हम लोग काफी परेशान है कहीं से कोई मदद नही मिल रही है।

Created On :   17 July 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story