Panna News: रूंज नदीं में बहे वृद्ध की पेड़ में अटकी मिली लाश, धरमपुर थाना क्षेत्र के इचौलिया गांव से नहाते समय बह गया था वृद्ध

रूंज नदीं में बहे वृद्ध की पेड़ में अटकी मिली लाश, धरमपुर थाना क्षेत्र के इचौलिया गांव से नहाते समय बह गया था वृद्ध
  • रूंज नदीं में बहे वृद्ध की पेड़ में अटकी मिली लाश
  • धरमपुर थाना क्षेत्र के इचौलिया गांव से नहाते समय बह गया था वृद्ध

Panna News: धरमपुर थाना क्षेत्र की खोरा चौकी अंतर्गत इचौलिया गांव से आज सुबह रूंज नदी में नहाते वक्त तेज धार में बहे वृद्ध की लाश गुढ़ा गांव के पास नदीं के किनारे स्थित एक पेड़ में अटकी मिलने से परिजन काफी दुखी व परेशान है। प्राप्त विवरण के अनुसार बृजपुर थाना क्षेत्र के कोढी टोला गांव निवासी ६५ वर्षीय चितन पिता जागेश्वर आरख गत तीन माह से अपनी बहिन के यहां इचौलिया गांव में रह रहा था। आज १८ जुलाई की सुबह १० बजे वह जैसे ही रूंज नदी में नहाने पहुुंचा तभी पैर फिसलने से वह नदीं की तेज धार में बह गया। लोगों द्वारा बहुत तलाशने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। अपरान्ह ०३:३० बजे उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव के पास श्यामरदाई स्थान पर नदीं के किनारे स्थित कंजी के पेड़ में लोगों को उसकी लाश अटकी हुई दिखाई दी। सूचना पाकर धरमपुर थाना पुलिस तथा उत्तर प्रदेश के करतल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा संयुक्त रूप से दोनों जगह की पुलिस द्वारा लोगों की मदद से शव को नदीं के बाहर निकलवाया गया। घटना स्थल उत्तर प्रदेश की सीमा के होने के चलते फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा घटना के संबंध में विवेचना कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   19 July 2025 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story