- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रधान आरक्षक की सूझबूझ से मिला ढाई...
Panna News: प्रधान आरक्षक की सूझबूझ से मिला ढाई साल का मासूम बालक, पुलिस ने किया पिता के सुपुर्द

- प्रधान आरक्षक की सूझबूझ से मिला ढाई साल का मासूम बालक
- पुलिस ने किया पिता के सुपुर्द
Panna News: पन्ना कोतवाली पुलिस की तत्परता और सक्रियता ने एक मासूम बालक को उसके पिता से मिलवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पन्ना में पदस्थ प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत की तत्परता और सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल से एक ढाई साल का बच्चा अपने पिता से मिल पाया। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है जब एक मासूम अपने परिवार से बिछडक़र शहर के पुराना पावर हाउस चौराहा पहुंच गया था। जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के ग्राम जमनी निवासी कैलाश कुशवाहा उम्र 32 वर्ष अपने ढाई साल के बेटे प्रांशु के साथ आगरा मोहल्ला में अपनी रिश्तेदारी में आए थे।
दोपहर करीब ०3 बजे प्रांशु अचानक पुराना पावर हाउस चौराहा पर पहुंच गया और एक चार पहिया वाहन की ओर जा रहा था तभी वहाँ से निकल रहे धाम मोहल्ले की एक युवती की नजर उस पर पड़ी। उसने फुर्ती दिखाते हुए बच्चे को उठाया और आसपास पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद युवती प्रांशु को लेकर सीधे कोतवाली पहुंची और ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत को पूरी बात बताई। प्रधान आरक्षक श्री रावत ने बच्चे से उसके माता-पिता का नाम पूछा लेकिन मासूम कुछ बता नहीं पाया। बिना देर किए उन्होंने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया और पुलिस के गु्रप में वायरल कर दी। कुछ ही देर में इस जानकारी के आधार पर प्रांशु के पिता कैलाश कुशवाहा कोतवाली पहुंच गए। जहां पुलिस ने उनके बच्चे को सकुशल उन्हें सौंप दिया। प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की प्रशंसा हो रही है।
Created On :   19 July 2025 3:30 PM IST