- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समग्र ई-केवाईसी में लापरवाही पर दो...
Panna News: समग्र ई-केवाईसी में लापरवाही पर दो पंचायत सचिव निलंबित, ग्राम रोजगार सहायकों को आधा मानदेय और 18 के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित

- समग्र ई-केवाईसी में लापरवाही पर दो पंचायत सचिव निलंबित
- ग्राम रोजगार सहायकों को आधा मानदेय और 18 के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित
Panna News: कलेक्टर पन्ना द्वारा समग्र ई-केवाईसी की निरंतर समीक्षा की जा रही है। इस क्रम में जनपद पंचायत पन्ना की न्यून प्रगति की ग्राम पंचायतों की समीक्षा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी द्वारा गत 15 जुलाई को की गई। जिसमें जनपद की सबसे खराब प्रगति की ग्राम पंचायत सिरस्वाहा के सचिव कमलेन्द्र सिंह तथा सकरिया के सचिव पुष्पेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जनपद पंचायत कार्यालय मुख्यालय नियत किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सिरस्वाहा के ग्राम रोजगार सहायक मनोज कुमार पाल एवं ग्राम पंचायत सकरिया के ग्राम रोजगार सहायक लोकेन्द्र सिंह के विरूद्ध विस्तृत जांच संस्थित कर 50 प्रतिशत मानदेय भुगतान किये जाने संबंधी आदेश जारी किये गये हैं। इसके अतिरक्त खराब प्रगति की ग्राम पंचायत बराछ, धरमपुर, मनौर, झरकुआ, बडगडी खुर्द, गौरा, तिलगुवां, मनकी, सिलधरा, मुटवांकलां, बृजपुर, लक्ष्मीपुर, इटवांखास, दिया, लुहरहाई, मकरीकुठार, रमखिरिया तथा बख्तरी के सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने संबंधी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं।
Created On :   17 July 2025 3:07 PM IST