Panna News: बीस लाख का सोना लेकर लापता हुआ कारीगर, तीर्थयात्रा से लौटे आभूषण विक्रेता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बीस लाख का सोना लेकर लापता हुआ कारीगर, तीर्थयात्रा से लौटे आभूषण विक्रेता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
  • बीस लाख का सोना लेकर लापता हुआ कारीगर
  • तीर्थयात्रा से लौटे आभूषण विक्रेता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Panna News: देवेन्द्रनगर निवासी स्वर्ण आभूषण विक्रेता द्वारा कारीगर को दुकान में आभूषण बनाने के लिए दिए गए २० लाख के सोने के साथ कारीगर के लापता हो जाने की घटना सामने आई है। लाखों रूपए का सोना लेकर लापता हुए कारीगर का पता नहीं चलने पर व्यापारी राजकुमार सोनी पिता स्वर्गीय दशरथ सोनी उम्र ५० वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०२ सोसयटी रोड देेवेन्द्रनगर द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में पूरे घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया उनकी ज्योति ज्वेलर्स के नाम से दुकान है मेरी दुकान में पिछले दो महीने से शेख आलमगिर अली पिता शेख कायम अली जो कि हुगली पश्चिम बंगाल के आधार कार्ड के पते अनुसार निवासी है। सोने के जेवर बनाने का कारीगर है और मेरी दुकान में काम करता था दिनांक ०९ जुलाई २०२५ को मैं अपने परिवार के साथ सोमनाथ यात्रा पर निकल गया था। यात्रा पर बाहर जाने से पहले मेरे द्वारा दुकान के कर्मचारी कारीगरी आलमगिर से को डाई प्लास्टर में जमा १५२ ग्राम सोना व लंगडी तार का पत्ता वजनी १०० ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए देकर चला गया था जो सोना दिया गया था उसकी कुल प्रमाणित कीमत २० लाख रूपए से भी अधिक है इसके बाद दिनांक १६ जुलाई को रात्रि ०९:३० बजे सोमनाथ से परिवार के साथ वापिस घर पहुंचा अगले दिन दिनांक १७ जुलाई को सुबह दुकान पहुंचा तो दुकान में ताला व उसके उसके ऊपर रिहायशी मकान में भी ताला लटका हुआ था।

कारीगर शेख आलमगिर का मोबाइल नंबर लगातार बंद आ रहा था आलमगिर के परिजनों से सम्पर्क करने पर उसकी पत्नी का नंबर मिला तो बात करने पर पत्नी द्वारा आलमगिरी के घर पर न होना बताया तथा बातचीत में आलमगिर की पत्नी ने यह भी बताया कि तीन दिन पहले पति ने बातचीत की थी तथा दुकानदार से झगड़ा होना बताया था। फरियादी ने बताया कि मेरी दुकान के ऊपर मकान में जो ताला लगा हुआ था उसे तोडा गया जहां कारीगरी आलमगिर शेख के कमरे में उसका बैग कपडे वैगरह सब गायब थे। नीचे की दुकान की चाबी बिस्तर के कोने में पडी हुई मिली जिसके पश्चात दुकान का ताला खोला गया तो डिस्पेल काउंटर का लॉक टूटा हुआ मिला जिसमें प्लास्टर में जमा हुआ सोने के जेवर का सामान रखा हुआ था वह गायब मिला कारीगरी आलमगिर को जो दिया गया सारा सोना जेवर सहित गायब था। वह जिस काउंटर में काम करता था उसकी चाबी निचले हिस्से में पडी मिली व काउंटर खोलने पर सारा सामान गायब मिला। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कारीगर के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३१६(२) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   20 July 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story