Panna News: जिपं सीईओ ने ली विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक, निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने के दिये निर्देश

जिपं सीईओ ने ली विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक, निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने के दिये निर्देश
  • जिपं सीईओ ने ली विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक
  • निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने के दिये निर्देश

Panna News: जनपद पंचायत शाहनगर के सभाकक्ष में शनिवार को जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमरॉव सिंह मरावी ने शाहनगर जनपद क्षेत्र के सचिवों, जीआरएस की विभागीय समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओं ने उनकी समस्याओं एवं कार्य में आने वाली कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया। सबकी योजना सबका विकास अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना ऑनलाईन करने, पंचायत अवार्ड हेतु सभी पंचायतों को ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर नामाकंन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवासों की पूर्णता एवं नवीन लक्ष्यानुसार आवासोंं की स्वीकृति के मनेरगा योजना अन्तर्गत लेबर बजट के अनुरूप लक्ष्यानुसार मजदूरों का नियोजन करने पंचायतों में आवश्यकतानुसार नवीन कार्य प्रारंभ करने एवं पूर्व वर्षों के प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने के बैठक में मनरेगा के अतिरिक्त 15वें वित्त आयोग एवं 5वें वित्त अयोग से प्राप्त राशि का उपयोग कर ग्राम पंचायतों में आधारभूत सरंचनाओं के विकास तथा अन्य योजनाओं के निर्माण कार्यों को समय सीमा में अन्य योजनाओं जैसे विधायक निधि, सांसद निधि के कार्यो को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतोंं का निराकरण समय सीमा में करने और हितग्राहियों को संतुष्ट कर शिकायतें बंद कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही निराश्रित सङकों पर घूम रही गायों को तत्काल गौशाला भेजने के निर्देश दिये एवं एक बगिया मां के नाम 100 फलदार पौधों का रोपण हितग्राही की निजी जमीन पर कराने संबंधी सुझाव देते हुये कहा कि केवल समूह की महिला सदस्य ही पात्र है। बैठक में प्रमुख रूप से पन्ना से परियोजना अधिकारी पीयूष मिश्रा, संजय सिंह, जल निगम के महाप्रबंधक मयंक गोयल, उप प्रबंधक पंकज कुशवाहा, श्रीमति निशा परिहार सहित समस्त शाखा प्रभारी, यंत्री एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   21 July 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story