Panna News: ग्राम बडागांव में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित

ग्राम बडागांव में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Panna News: देवेंद्रनगर बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और परिवार को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान आरोग्य मंदिर बड़ागांव में स्वस्थ नारी दृ सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बडागांव सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रजापति द्वारा ग्रामीण जनो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श एवं नि:शुल्क दवा वितरित की गयी। डॉ. राजेंद्र ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर महिलाएं अपनी सेहत को नजऱअंदाज़ कर देती हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों और संसाधनों की कमी के कारण वे समय पर इलाज नहीं करा पातीं। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना, समय पर जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना और आयुष्मान भारत योजना जैसी सरकारी योजनाओं से अवगत कराना इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य है। शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, हीमोग्लोबिन, वजन और सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई। कई महिलाओं को एनीमिया और पोषण की कमी पाई गई जिन्हें संतुलित आहार और आयरन-फोलिक एसिड जैसी दवाओं के सेवन की सलाह दी गई।

सेक्टर सुपरवाइजर राजेश कुमार जैन एवं एएनएम गायत्री प्रजापति द्वारा जागरूकता फैलाते हुए ग्रामीणो को बताया कि श्स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है। शिविर में उपस्थित टीम ने महिलाओं को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की विस्तृत जानकारी दी। यह योजना पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क इलाज सुविधा उपलब्ध कराती है। एक महिला प्रतिभागी ने कहा हमें अक्सर अपनी तबीयत पर ध्यान देने का समय नहीं मिलता। यह शिविर हमारे लिए बहुत सहायक रहा। हम चाहेंगे कि महिलाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहें। शिविर में ग्राम के सरपंच, सचिव वशिष्ठ पाण्डेय, सहाण्सचिव विक्रम सिंह परमार, समस्त आशा लक्ष्मी शुक्ला, रंजनी पाण्डेय, निशा तिवारी सभी का सहयोग रहा।

Created On :   26 Sept 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story