Panna News: पुरानी रंजिश के चलते जयपाल नगर में 37 वर्षीय युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुरानी रंजिश के चलते जयपाल नगर में 37 वर्षीय युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
  • पुरानी रंजिश के चलते जयपाल नगर में 37 वर्षीय युवक की हत्या
  • जांच में जुटी पुलिस

Panna News: पवई थाना के ग्राम जयपाल नगर में मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे ग्राम के ही कुछ युवाओं द्वारा कमलेश आदिवासी पिता श्यामलिया आदिवासी उम्र 38 वर्ष की पुरानी रंजिश के चलते सिर में लाठी डंडों से हमला कर हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी मृतक के परिजनों द्वारा पवई पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी भावना सिंह दागी थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी प्रधान आरक्षक गणेश सिंह, नागेंद्र माझी व पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पवई लाया गया। थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी से फोन पर बात हुई उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या हुई है जिसमें ग्राम के ही युवाओं के नाम सामने आ रहे हैं जिसका खुलासा जल्द होगा और आरोपी गिरफ्त में होंगे।

Created On :   10 Sept 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story