- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
Panna News: जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार की अध्यक्षता में गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर दुर्घटनाओं पर रोकथाम सहित विभिन्न स्थानों पर सडक़ मरम्मत एवं नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए विभिन्न उपाय और अनिवार्य रूप से हेल्मेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा हुई। सडक सुरक्षा समिति की बैठक में एनएच 39 मड़ला घाटी में बार-बार लगने वाले जाम की स्थिति से बचाव के दृष्टिगत स्थाई रूप से इस समस्या के निराकरण के निर्देश दिए गए। स्मृति वन बेरियल के निकट ब्लिंकर एवं ओवरटेक प्रतिबंध का संकेतक बोर्ड लगवाने सहित शहर में चार ऑटो स्टैंड की स्थापना और चिन्हित 6 ब्लैक स्पॉट पर भी वांछित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। सडकों पर निर्धारित स्थल पर गड्ढे भरवाने तथा बायपास रोड स्थित सांदीपनि विद्यालय के पास रम्बल स्ट्रिप की स्थापना के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जे.पी. सोनकर एवं यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार भी उपस्थित थीं।
Created On :   29 Jan 2026 3:41 PM IST













