- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सेमीफाइनल मैच में तिदनी ने शाहनगर...
Panna News: सेमीफाइनल मैच में तिदनी ने शाहनगर को चार विकेट से हराया

By - Desk Author |29 Jan 2026 2:07 PM IST
विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तिदनी के खेर माता खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट का दूसरा सेमीफाइनल आज बुधवार को डीके ११ शाहनगर व तिदनी क्रिकेट क्लब के बीच खेल गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीके ११ शाहनगर ने निर्धारित १२ ओवर में से ११.३ ओवर खेलकर ९१ रन पर ऑल आउट हो गई।
Panna News: विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तिदनी के खेर माता खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट का दूसरा सेमीफाइनल आज बुधवार को डीके ११ शाहनगर व तिदनी क्रिकेट क्लब के बीच खेल गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीके ११ शाहनगर ने निर्धारित १२ ओवर में से ११.३ ओवर खेलकर ९१ रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके जबाव में उतरी तिदन की टीम ने १०.२ ओवरों में जीत का लक्ष्य ०६ विकेट खोकर हासिल कर लिया और ०४ विकेट से सेमीफाइन मैच में जीत हासिल कर ली। सेमीफाइनल मैच में मैन ऑफ दा मैच तिदनी के खिलाड़ी शिवम मिश्रा को घोषित किया गया। शिवम ने अपनी टीम के लिए ०४ विकेट हासिल किए तथा ४१ रन शानदार पानी खेली। तिदनी टीम के कैप्टन दिनेश रिछारिया ने मैच में मिली जीत पर अपनी टीम के सभी खिलाडिय़ो की बधाई दी है।
Created On :   29 Jan 2026 2:07 PM IST
Next Story













