Panna News: कलेक्टर ने की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा

कलेक्टर ने की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा
कलेक्टर ऊषा परमार ने बुधवार को कलेक्टर कक्ष में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समस्त विकासखण्ड के स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र एवं छात्रावासों में पेयजल उपलब्धता की जानकारी लेकर निरंतर सुधारात्मक प्रयास के लिए निर्देशित किया गया।

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने बुधवार को कलेक्टर कक्ष में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समस्त विकासखण्ड के स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र एवं छात्रावासों में पेयजल उपलब्धता की जानकारी लेकर निरंतर सुधारात्मक प्रयास के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही सर्वे के माध्यम से शासकीय संस्थाओं में मोटर सुधार की वांछित कार्यवाही अविलंब करने के लिए कहा। कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर एवं खराब मोटर के कारणों की जानकारी लेकर खराब पम्प व आवश्यक मरम्मत कार्य का प्रस्ताव भेजा जाए। पानी टंकी की सफार्ई सहित पानी की जांच और नमूना संग्रहण की कार्रवाई के संबंध में भी अवगत कराने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल के पहले पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए समय पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। आवश्यकताओं के संबंध में पूर्व आकलन भी करें और नलजल योजना में छोटे-छोटे सुधार कार्यों के अभाव में पानी की व्यवस्था बाधित न होए इसका प्रयास भी करें। जिला कलेक्टर द्वारा डीपीसी से स्कूलों में विद्युत कनेक्शन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर विभागीय बजट से क्रियान्वित कार्यों के संबंध में अद्यतन रहने की निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा कार्यों की सतत समीक्षा के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिपं सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Created On :   29 Jan 2026 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story