Panna News: सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट पर युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट पर युवक गिरफ्तार
सलेहा थाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भडक़ाऊ पोस्ट पर आरोपी युवक के विरूद्ध बीनएस की धारा २९९ के तहत प्रकण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किए जाने की कार्यवाही की गई है। आरोपी देवेन्द्र पाण्डेय पिता रोहणी प्रसाद पाण्डेय उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम छिजौरा थाना सलेहा जिला पन्ना के विरूद्ध आरोप है

Panna News: सलेहा थाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भडक़ाऊ पोस्ट पर आरोपी युवक के विरूद्ध बीनएस की धारा २९९ के तहत प्रकण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किए जाने की कार्यवाही की गई है। आरोपी देवेन्द्र पाण्डेय पिता रोहणी प्रसाद पाण्डेय उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम छिजौरा थाना सलेहा जिला पन्ना के विरूद्ध आरोप है कि उनके द्वारा धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष समुदाय के संबंध में अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो अपलोड किए गए जिससे सामाजिक सौहार्द बिगडऩे की स्थिति उत्पन्न हुई। मामले में विवेचना के दौरान संबंधित इंस्टाग्राम आईडी की तकनीकी जांच तथा डिजिटल साक्ष्यों के संकलन से आरोपी की पहचान सुनिश्चित हुई जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी द्वारा जानबूझकर भडक़ाऊ सामग्री प्रसारित कर समाज मेंं अशांति फैलाना का प्रयास किया गया। गिरफ्तार किए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्यवाही की गई। इस कार्रवाही में थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुशील तिर्की, प्रधान आरक्षक आदित्य रियाज मोहम्मद, आरक्षक बबलू, देवराज शामिल रहे।


Created On :   29 Jan 2026 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story