- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आबकारी टीम की छापामार कार्रवाई, १२४...
Panna News: आबकारी टीम की छापामार कार्रवाई, १२४ लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

- आबकारी टीम की छापामार कार्रवाई
- १२४ लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत पन्ना आबकारी विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव की अगुवाई में गठित उडऩदस्ता टीम ने दबिश देकर दो अलग-अलग स्थानों से कुल 124 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सुनवानी व सिमरिया में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई और निर्देशानुसार टीम तैयार कर सुबह अचानक दबिश दी गई। ग्राम सुनवानी से पुलिस थाना से आवश्यक बल हेतु सहयोग लिया तथा आबकारी विभाग की टीम द्वारा थाना प्रभारी सुनवानी सरिता तिवारी, प्रधान आरक्षक बृजेश तथा आरक्षक दयाराम कुर्मी के साथ आरोपी कमलेश विश्वकर्मा पिता प्रदीप विश्वकर्मा के सुनवानी स्थित रिहायसी मकान में दबिश दी गई।
आरोपी कमलेश विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सुनवानी के मकान से 367 पाव 66.06 बल्क लीटर देशी शराब कीमत लगभग 27525 रुपए की बरामद कर उसे आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) में गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई सिमरिया में आरोपी सुरेंद्र गुप्ता पिता मोहन लाल गुप्ता उम्र 55 वर्ष की चाय-नाश्ते की दुकान पर की गई। यहाँ से 322 पाव 57.96 बल्क लीटर देशी शराब कीमत करीब 24150 रुपए की जप्त की गई। आरोपी को भी बिना लाइसेंस शराब रखने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को पवई उपजेल भेज दिया गया। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाही में आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति और सुरेंद्र बुंदेला शामिल रहे।
Created On :   10 Sept 2025 2:10 PM IST