- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अनाज लदी पिकअप चोरी का खुलासा,...
Panna News: अनाज लदी पिकअप चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, साठ बोरी बटरी व वाहन जब्त

Panna News: अमानगंज थाना क्षेत्र के जीतेन्द्र गुप्ता की दुकान के सामने खड़ी पिकअप एमपी-35-जीए-1017 सहित लदी 60 बोरी बटरी लगभग 36 क्विंटल चोरी होने की वारदात का पुलिस ने मात्र ०६ दिनों में खुलासा कर दिया। 20 जनवरी को अज्ञात चोरों ने वाहन सहित अनाज लूट लिया था। घटना के बाद अमानगंज थाने में बीएनएस धारा 303(2) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तहकीकात तेज करते हुए मुखबिर सूचना पर 26 जनवरी को गढ़ी पड़रिया मोड़ पर संदिग्ध वीरू उर्फ अनुज रघुवंशी 22 वर्ष पिता पप्पू उर्फ सम्मेलन रघुवंशी निवासी वार्ड क्रमांक 6 देवेन्द्रनगर को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। उसके बताए स्थान से 60 बोरी बटरी बरामद कर ली गईं साथ ही चोरी का पिकअप वाहन भी जब्त हो गया। आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर ली गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक रवि सिंह जादौन, सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह, प्रधान आरक्षक शिवम शर्मा, आरक्षक तुलसी, मुनेन्द्र एवं साइबर सेल टीम पन्ना की भूमिका सराहनीय रही।
Created On :   28 Jan 2026 1:56 PM IST













