- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मेहनत और साहस सफलता का मूल मंत्र:...
Panna News: मेहनत और साहस सफलता का मूल मंत्र: कलेक्टर

- मेहनत और साहस सफलता का मूल मंत्र: कलेक्टर
- प्रदेश की मैरिट सूची में आए जिले के आठ मेधावी छात्रां का हुआ सम्मान
Panna News: मंलवार ०६ मई को एमपी बोर्ड के घोषित नतीजो में पन्ना जिले के ०८ मेधावी छात्र-छत्राओं ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया। प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर जिले के गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टे्रट सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा विभाग के संयोजन में जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष शिक्षा समिति संतोष यादव, सीईओ जिला पंचायत पन्ना उमराव सिंह मरावी द्वारा शील्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों को डायरी पेन एवं मिठाई उपहार के रूप में प्रदान की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह परिहार, सहायक संचालक शिक्षा अमित जैन, एडीपीसी समग्र शिक्षा श्रीमती भारती खरे, व्यवसायिक शिक्षा प्रभारी पुष्पराज सिंह सहित मेधावी छात्रों के अभिभावकगण उपस्थित थे। जिन ०८ मेधावी छात्रों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया उनमें हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त करने पर सरस्वती उ.मा. विद्यालय देवेन्द्रनगर की छात्रा प्रिया पटेल नौवां स्थान प्राप्त करने पर रैनबो पब्लिक स्कूल की छात्रा ओशी जैन एवं शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय अजयगढ के छात्र महेन्द्र यादव दसवां स्थान प्राप्त करने पर बीपी मेमोरियल उ.मा. विद्यालय शाहनगर के छात्र सौरभ कुशवाहा एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल गुनौर के छात्र राज सिंह राजपूत का सम्मान किया गया।
इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कला संकाय के शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय पन्ना के छात्र रंजीत कुमार पटेल को चौथा स्थान प्राप्त करने पर शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय अजयगढ की छात्रा चंचल विश्वकर्मा को नौवां स्थान प्राप्त करने पर तथा शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय पन्ना के छात्र प्रकाश कुशवाहा को प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कलेक्टर द्वारा बच्चों से परीक्षा की तैयारी एवं अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि मेहनत और साहस के दो मूल मंत्रों के साथ आगे बढ़े। कलेक्टर ने मेधावी छात्रों की सफलता में शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग व प्यार की प्रशंसा की गई तथा कहा कि विद्यार्थियो और शिक्षको के अथक प्रयास से इस वर्ष परीक्षा परिणाम बेहतर हुए है। कार्यक्रम जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव ने भी सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जिला शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश खरे ने परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए परीक्षा पूर्व किए गए विभागीय स्तर पर समन्वित प्रयासों की जानकारी से अवगत कराया।
इच्छा शक्ति और मेहनत से गरीब और ग्रामीण परिवारो के विद्यार्थियो को मिली कामयाबी
जिले के ०८ होनहार छात्र-छात्राओ ने अपनी मेहनत और इच्छ शक्ति के बल पर प्रदेश की मैरिट सूची में अपना स्थान बनाया इनमें अधिकांश छात्र ग्रामीण और गरीब परिवारो से ताल्लुक रखते है। कक्षा १२वीं में कला संकाय में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले सीएम राइज विद्यालय पन्ना के छात्र रंजीत के पिता रामसखा पटेल निवासी उमरिया पवई के पास ढाई एकड़ जमीन है गरीबी के बीच रंजीत को पढऩे में उसके चाचा के बच्चों के साथ पन्ना शहर में आकर कक्षा ६वीं से पढ़ाई शुरू की। रंजीत ने बतया कि विद्यालय के शिक्षकों का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन मिला अब वह सीयूईटी की तैयारी कर रहा है और बनारस विश्वविद्यालय से स्नातक कर आगे यूपीएससी के माध्यम से सिविल सेवा में जाने की इच्छा रखता है। कला संकाय में ही दसवां स्थान प्राप्त करने वाले सीएम राइज विद्यालय पन्ना के छात्र प्रकाश कुशवाहा के पिता संतोष कुशवाहा पत्थर खदान मजदूर है। अपने गांव दहलान चौकी में १०वीं तक पढ़ाई करने के बाद शिक्षकों की सलाह पर सीएम राइज विद्यालय में दाखिला लिया। रंजीत से गहरी मित्रता बनी साथ मिलकर पढ़ाई की और प्रदेश की मैरिट सूची आई तो दसवें स्थान पर अपना सुनकर खुशियां का ठिकना न रहा। माता-पिता ने गरीबी के बाद भी बेटे की पढ़ाई में भरपूर मदद की। कक्षा १२वीं की मैरिट सूची में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली चंचल के पिता काफी समय से बीमार है। चंचल के चार भाई व पांच बहिनें है गरीबी के बीच मां पर परिवार को चलाने की जिम्मेदारी है मां ने बेटी चंचल का हौसला बढ़ाया और सबकुछ छोडकर पढ़ाई करने पर जोर दिया। माँ की प्रेरणा से चंचल को बडी सफलता हासिल हुई।
स्कूल के लिए हर दिन ३० किलोमीटर साइकिल चलाई और कामयाबी पाई
कक्षा १०वीं हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले सीएम राइज मॉडल स्कूल अजयगढ के छात्र महेन्द्र यादव के पिता नरबद के पास परिवार का गुजरा करने के लिए थोडी सी जमीन है। लौलास निवासी छात्र महेन्द्र ने बताया कि गांव से १५ किलोमीटर दूर स्कूल है और वह हर दिन साइकिल से आने-जाने में ३० किलोमीटर दूरी तय कर नियमित रूप से स्कूल पहुंचा। विद्यालय प्राचार्य सहित शिक्षको ने हमेशा उत्साह बढाया, खूब मेहनत की और अब उसे प्रदेश की मेरिट सूची में कक्षा १०वीं मे दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। परिवार व गांव के लोग उसकी सफलता से खुशी है। प्रदेश की मैरिट सूची मेंं दसवां स्थान प्राप्त करने वाले बी पी मेमोरियल स्कूल शाहनगर के छात्र सौरभ कुशवाहा देवेन्द्रनगर के समीप बडा गांव का रहने वाला है माँ विमला शाहनगर स्थित एक छात्रावास में रसोइया का काम करती है। माँ के साथ शाहनगर जाकर स्कूल में पढ़ाई की और माँ की प्रेरणा से मेहनत कर सफलता हासिल की।
Created On :   9 May 2025 5:38 PM IST