Panna News: कंकाली माता मंदिर परिसर में हाई मास्क लाईट से होगी रोशनी, जेके सीमेण्ट ने सीएसआर से दी सौगात

कंकाली माता मंदिर परिसर में हाई मास्क लाईट से होगी रोशनी, जेके सीमेण्ट ने सीएसआर से दी सौगात
  • कंकाली माता मंदिर परिसर में हाई मास्क लाईट से होगी रोशनी
  • जेके सीमेण्ट ने सीएसआर से दी सौगात

Panna News: जेके सीमेंट पन्ना द्वारा अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत ग्राम बनौली कुआंताल स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल कंकाली माता मंदिर परिसर में हाई मास्क लाइट की स्थापना कर उल्लेखनीय कार्य किया गया है। यह लोकार्पण समारोह स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जेके सीमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों और सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह लोकार्पण कार्यक्रम जेके सीमेंट के यूनिट हेड कपिल अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन का शुभारंभ पवई विधायक प्रहलाद लोधी, एचआर हेड अवनीश कुमार गौतम तथा सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। कंकाली माता मंदिर पूरे पन्ना जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जहाँ वर्ष भर श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं और वर्ष में एक बार विशाल मेला भी आयोजित होता है। ऐसे महत्वपूर्ण स्थल पर रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था की अनुपस्थिति ग्रामीणों की पुरानी मांग थी जिसे जेके सीमेंट द्वारा पूरा कर स्थानीय जनता की भावनाओं का सम्मान किया गया। हाई मास्क लाइट की स्थापना से न केवल मंदिर परिसर रात में उजाला रहेगा बल्कि सुरक्षा, सुविधा और श्रद्धालुओं के अनुभव में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा। यह प्रयास जेके सीमेंट के ग्रामीण विकास और धार्मिक सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

ग्रामवासियों में खुशी की लहर

लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इस सौगात के लिए जेके सीमेंट का हृदय से आभार व्यक्त किया। कई ग्रामीणों ने भावुक होकर कहा कि आज हमें ऐसा लग रहा है जैसे हमारी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई हो यह हमारे गांव के लिए गौरव की बात है। इस संपूर्ण योजना को साकार करने में सीएसआर जेके ट्रस्ट टीम की प्रमुख भूमिका रही। ब्रजेश चतुर्वेदी एवं सोनू सिंह ने पूरे कार्य की रूपरेखा, समन्वय और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी मेहनत, कार्यप्रणाली और ग्रामीणों से संवाद ने इस आयोजन को सफल और अनुकरणीय बनाया। जेके सीमेंट पन्ना हमेशा से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवं धार्मिक स्थलों के संरक्षण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रहा है। यह हाई मास्क लाइट परियोजना उस सोच का विस्तार है जिसमें विकास सिर्फ उद्योग तक सीमित नहीं बल्कि पूरे समाज का साझा दायित्व है।


Created On :   10 July 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story