Panna News: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन आज

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन आज

Panna News: पन्ना जिले में इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंगलवार 23 सितम्बर को 1 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों एवं 20 से 49 वर्ष आयु की महिलाओं को एलबेन्डाजोल गोली का सेवन कराया जाएगा। इसके अलावा 26 सितम्बर को मॉप अप दिवस पर छूटे हुए हितग्राहियों को दवा खिलाई जाएगी। गर्भवती एवं धात्री माताओं को गोली का सेवन नहीं करना है। आंगनबाडी केन्द्र, समस्त शासकीय व निजी विद्यालयए बाल सेवा केन्द्रों इत्यादि में दवा का सेवन कराने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में बताया गया है कि 1 से 2 वर्ष आयु के बच्चों को 400 मिलीग्राम एलबेन्डाजोल की आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष के बच्चों व प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को पूरी गोली का सेवन करना है।

Created On :   23 Sept 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story