Panna News: एसडीएम, तहसीलदार व नगर निरीक्षक ने किया जल प्रपातों का निरीक्षण, लोगों की सुरक्षा हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एसडीएम, तहसीलदार व नगर निरीक्षक ने किया जल प्रपातों का निरीक्षण, लोगों की सुरक्षा हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • एसडीएम, तहसीलदार व नगर निरीक्षक ने किया जल प्रपातों का निरीक्षण
  • लोगों की सुरक्षा हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Panna News: जिले में जारी बारिश के दौर में नदी नाले व जलप्रपात अपने पूरे शबाव पर हैं। जिसके तहत कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में राजस्व अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसी चिन्हित जगह पर निरीक्षण कर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। आज सुबह राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम पन्ना नगर बाईपास के समीप स्थित जलप्रपात कुंड का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस टीम में एसडीएम पन्ना संजय कुमार नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, टीआई कोतवाली पन्ना रोहित कुमार मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आमजनों से जल स्त्रोतों के निकट नहीं जाने व कम से कम सुरक्षित दूरी बनाए रखने, मौसम से संबंधित आपात स्थिति में सावधानी बरतने और जिला प्रशासन के निर्देशों को पालन करने की बात कही।

जल स्त्रोतों व पर्यटन स्थलों पर लगायें चेतावनी से संबधित बोर्ड

मौसम विभाग की ओर से राज्य में संभावित भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। जिसके तहत विभिन्न जल स्त्रोतों, पर्यटक स्थलों और गहरे जलाशयों का औचक निरीक्षक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। वहीं आकस्मिक परिस्थितियों में राहत और बचाव कार्य को लेकर भी निर्देश दे रहे हैं। खतरनाक होता पर्यटन, जलप्रपातों में रील और सेल्फी के चक्कर में अब तक कई मौतें, प्रशासन अलर्ट पर बारिश के मौसम में प्राकृतिक नजारों की तलाश में युवा जलप्रपातों का रुख कर रहे हैं लेकिन यह रोमांच जानलेवा साबित हो रहा है। जलप्रपातों पर भीड़ बढ़ रही है जहां फिसलन भरे पत्थरों और खड़ी ढलानों के बीच लोग जोखिम उठाकर रील और सेल्फी ले रहे हैं। इसी वर्ष की बात करें तो इन जलप्रपातों में गिरकर कई लोगों की मौत हो चुकी है।

ऊपर से लगभग हजारों फीट नीचे गिरता जलप्रपात अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है लेकिन इसकी खूबसूरती के साथ खतरा भी जुड़ा है। पथरीली सतह पर बारिश से काई जम गई है जिससे फिसलन और बढ़ गई है। इसके बावजूद युवा कगार तक जाकर फोटो खिंचवाने से नहीं चूकते। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होते हैं हालांकि प्रशासन द्वारा कई जगहों पर चेतावनी बोर्ड, रेलिंग बनवाई गई हैएलेकिन देखा गया है कि लोग इनको अनदेखा करते हुए जलप्रपात के नजदीक से नजदीक पहुंचने की होड में रहते हैं और हादसे को न्यौता देते हैं।

Created On :   10 July 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story