Panna News: सिद्धांत जैन का एमपी पीएससी परीक्षा से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर चयन

सिद्धांत जैन का एमपी पीएससी परीक्षा से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर चयन
जहां चाह वहां राह शिक्षा किसी चीज की मोहताज नहीं इसी कहावत को चरितार्थ किया है देवेंद्रनगर के होनहार बेटे सिद्धांत जैन उर्फ रासु पुत्र संजय उर्फ डी.के. जैन ने, एमपी पीएससी 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें उनका चयन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ के पद पर चयन हुआ हैं।

Panna News: जहां चाह वहां राह शिक्षा किसी चीज की मोहताज नहीं इसी कहावत को चरितार्थ किया है देवेंद्रनगर के होनहार बेटे सिद्धांत जैन उर्फ रासु पुत्र संजय उर्फ डी.के. जैन ने, एमपी पीएससी 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें उनका चयन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ के पद पर चयन हुआ हैं। उक्त छात्र की प्रारंभिक शिक्षा जीरो मॉडल हाईस्कूल देवेंद्रनगर से हुई है। इसके बाद उनके द्वारा जैन संस्थान इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी की। उनके पिता एक प्रतिष्ठित फोटो स्टूडियो व्यवसाई हैं लेकिन सिद्धांत द्वारा नियमित अध्ययन करना और अपनी पूर्ण सजगता के साथ तैयारी करने के कारण यह सफलता प्राप्त की हैं।

उन्होंने अपने परिवार और नगर जिले का नाम रोशन किया है। अभी सिद्धांत के बड़े भाई शशांक भी पीएससी की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जैन समाज सहित उनके मित्रों, परिवारजनों सहित जीरो सेवा समिति अध्यक्ष कमलेश जैन, प्राचार्य रमेश अग्रवाल, प्रांशुल जैन, विप्लव जैन, निशांत जैन, शुभम जैन व समस्त पदाधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी हैं एवं उत्तरोतर प्रगति पथ पर आगे बढऩे की कामना की हैं।

Created On :   10 Nov 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story