- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उत्तर प्रदेश से बृहस्पति कुण्ड आए...
Panna News: उत्तर प्रदेश से बृहस्पति कुण्ड आए युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की अभद्रता

- उत्तर प्रदेश से बृहस्पति कुण्ड आए युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की अभद्रता
- मामला दर्ज, चारों आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफतार भेजे गए जेल
Panna News: उत्तर प्रदेश से पन्ना के बृहस्पति कुण्ड घूमने आए चार युवकों द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तैनात बृजपुर थाना के पुलिस कर्मियों के साथ वाद-विवाद करने और हाथापाई करने सहित अभद्रता करने की घटना सामने आई है। आरोपी युवक उसी समय बृहस्पति कुण्ड पहुंचे और जिले के कलेक्टर के सुरक्षा गार्ड से भी भिड गए। घटित घटना पर बृजपुर थाना में चारों आरोपी युवकों आयुष लोहिया पिता मनोज कुमार लोहिया उम्र 27 वर्ष, आषुतोष लोहिया पिता संजू कुमार लोहिया उम्र 31 वर्ष, हर्षित बिलहिया पिता हरीशंकर बिलहिया उम्र 32 वर्ष, शुुभम पांचाल पिता प्रभाकर पंाचाल चारों निवासी मउरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश के विरूद्ध पुलिस द्वारा बृजपृर थाना में बीएनएस की धाराओं 221, 121(१), 132, 296, 351(२), 3(५) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफतार चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा आज दूसरे दिन न्यायालय में पेश किया गया। जिन्हें न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा चारों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई। घटना गत दिवस 12 जुुलाई शनिवार को शाम को लगभग 04 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक बृहस्पति कुण्ड स्थित प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें तैनात पुलिस सुरक्षा कर्मियो द्वारा रोका गया तो वह उनसे विवाद करने लगे और हाथापाई पर उतारू हो गए।
आरोपी द्वारा की गई हाथपाई से एक पुलिस आरक्षक को मामूली चोटे आई है। बताया जा रहा है कि पहले सुरक्षा कर्मियो के साथ अभद्रता करते हुए भिडे आरोपी युवकों की नाराजगी का सामना वहां कलेक्टर के साथ पहुंचे सुरक्षा कर्मी को भी करना पडा। आरोपीगण उससे भी भिड गए थे आरोपियो के कृत्य को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया गया तथा बृजपुर थाना की पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को मौके से पकड लिया गया और इसके बाद बृजपुर थाना में चारो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए उनकी गिरफतारी की गई और आज दूसरे दिन न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गइ्र्र। अवगत हो कि पन्ना से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित बाघिन नदीं बृहस्पति कुण्ड स्थित जल प्रपात के दृश्य इस समय बेहद ही लुभावने है और अदभुत एवं विहंगम जल प्रपात के वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे है। जिससे बडी संख्या में दूर-दूर से खासकर युवा वर्ग बृहस्पति कुण्ड पहुंच रहा है। बृहस्पति कुण्ड के क्षेत्र में जाने को सुरक्षा के चलते प्रतिबंधित क्षेत्र कलेक्टर द्वारा घोषित किया गया है जिसके बाद पुलिस सुरक्षा कर्मी की तैनादगी बृहस्पति कुण्ड में हो गई है और पहुंचने वाले पर्यटको को कुण्ड क्षेत्र में जाने से कडाई से रोका जा रहा है और दूर से ही जल प्रपात देखने की सलाह दी जा रही है।
Created On :   14 July 2025 12:30 PM IST