- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चौमुखनाथ मंदिर परिसर में...
Panna News: चौमुखनाथ मंदिर परिसर में श्रीरामजानकी मंदिर का सौंदर्यीकरण श्रद्धालुओं को मिली सुविधा

- चौमुखनाथ मंदिर परिसर में श्रीरामजानकी मंदिर का सौंदर्यीकरण
- श्रद्धालुओं को मिली सुविधा
Panna News: जिले के सलेहा के समीप स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चौमुखनाथ मंदिर परिसर में प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर का स्थानीय क्षेत्रवासियों और ग्राम पंचायत नचने के सहयोग से सौंदर्यीकरण कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। इस पहल से चौमुखनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठान करने में आ रही कई समस्याओं से अब निजात मिल गई है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी धार्मिक गतिविधियों को सुगमता से पूर्ण कर पा रहे हैं। ग्राम पंचायत नचने द्वारा मंदिर परिसर में चबूतरा निर्माण, टीन शेड निर्माण और टाइल्स लगाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं जिस पर कुल 6 लाख 62 हजार रुपये की राशि खर्च हुई है।
ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती चंद्रवती विश्वकर्मा ने बताया कि यह कार्य क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम है। जिसे जनभागीदारी से इसी वर्ष 2024-25 में पूरा किया गया है। इस सौंदर्यीकरण कार्य के तहत मंदिर परिसर में रामायण की चौपाइयों का अंकन और भगवान श्रीराम के वनवासी वेश का आकर्षक चित्रण भी किया गया है जो श्रद्धालुओं के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस पहल से न केवल मंदिर की भव्यता बढ़ी है बल्कि चौमुखनाथ आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं और एक शांत एवं सुंदर वातावरण मिला है जिससे वह अपनी आस्था और भक्ति को और अधिक गहराई से अनुभव कर पा रहे हैं।
Created On :   14 July 2025 12:26 PM IST