Panna News: आखिर मोहन्द्रा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को कब मिलेगा नवीन भवन, जर्जर भवन में पढने को मजबूर विद्यार्थी

आखिर मोहन्द्रा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को कब मिलेगा नवीन भवन, जर्जर भवन में पढने को मजबूर विद्यार्थी
  • आखिर मोहन्द्रा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को कब मिलेगा नवीन भवन
  • जर्जर भवन में पढने को मजबूर विद्यार्थी

Panna News: कस्बे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन जर्जर हालत में है। किसी भी कमरे की दीवार और टीन शेड सलामत नहीं है। यहां तक कि लकड़ी के जिस फे्रम के सहारे टीन शेड खड़ा है उसमें घुन लगी है। कई जगह यह पूरी तरह सड़ गया है। मोहन्द्रा सहित आसपास के दर्जनों गांव के छात्र बारिश में ऐसी ही टपकती छत और सीलन भरी दीवारों में पढऩे को मजबूर है। पिछले कई सालों से स्थानीय स्तर पर नवीन विद्यालय भवन की मांग के लिए पत्र भी लिखे जा रहे हैं लेकिन नवीन भवन स्वीकृत नहीं हो रहा। विद्यालय की जमीन रखरखाव के अभाव में चारों तरफ से अतिक्रमण की भी चपेट में हैं।

रसायन व भौतिकी की प्रयोगशाला में बारिश के दौरान छत से पानी लीकेज होने के कारण कमरे पानी से भर जाते हैं। इसका एक बडा कारण यह भी है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते भी विद्यालय की स्थिति आज भी जस की तस है। यह पूरे क्षेत्र में एक मात्र सबसे पुराना विद्यालय भवन है जो उसी पुराने भवन में संचालित होता है जबकि अन्य शासकीय कार्यालयों को नवीन भवन प्राप्त हो चुके हैं। इस विद्यालय के भरोसे पूरे मोहन्द्रा क्षेत्र के छात्र-छात्रायें हैं और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकडों की संख्या में बच्चे यहां पढने आते हैं। जर्जर भवन में पढाई करना छात्र-छात्राओं व अध्यापन कार्य करवाना शिक्षकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं।

Created On :   14 July 2025 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story