Panna News: जलभराव होने से वार्ड क्रमांक १२ के रहवासी परेशान, कई बार आवेदन के बाद भी समस्या जस की तस

जलभराव होने से वार्ड क्रमांक १२ के रहवासी परेशान, कई बार आवेदन के बाद भी समस्या जस की तस
  • जलभराव होने से वार्ड क्रमांक १२ के रहवासी परेशान
  • कई बार आवेदन के बाद भी समस्या जस की तस

Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक १२ में गायत्री मंदिर के पीछे स्थापित बीएसएनएन टॉवर के पास अत्याधिक मात्रा में जलभराव होने से यहां के रहवासी काफी परेशान हैं जलभराव होने से बरसात के समय समस्या और अधिक बढ जाती है जिससे मच्छर, गंदगी व कीचड सारे मार्ग में रहता है जिससे यहां के लोगों का निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं टावर के पास कचरा पिट नहीं होने से घरों का सारा कचरा टावर के पास फेंक दिया जाता है।

जिससे संक्रमण का खतरा बन जाता है। इस संबध में कई बार यहां के रहवासियों द्वारा वार्ड पार्षद के माध्यम से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम आवेदन भी दिया है परंतु आज भी समस्या जस की तस बनीं हुई है। लोगों की मांग की है कि वार्ड में सुरेन्द्र चतुर्वेदी के निवास से ट्रांसफारमर तक सीसी रोड जिसकी लंबाई करीब ४० मीटर है का निर्माण करवाया जाये साथ ही एक कचरा टैंक का निर्माण करवाया जाये जिससे उक्त समस्या का निराकरण हो सके।

Created On :   14 July 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story