- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिले में 36 अटल पंचायत भवनों का...
Panna News: जिले में 36 अटल पंचायत भवनों का निर्माण कार्य जारी

- शासन द्वारा पन्ना जिले के लिए दो चरणों में स्वीकृत
- जिले में 36 अटल पंचायत भवनों का निर्माण कार्य जारी
Panna News: शासन द्वारा पन्ना जिले के लिए दो चरणों में स्वीकृत अटल पंचायत भवनों में से 36 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य निर्बाध रूप से जारी है। अजयगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत धरमपुर में सर्वसुविधायुक्त अटल पंचायत भवन बनकर तैयार हो चुका है, जबकि 16 पंचायत भवन भी अतिशीघ्र बनकर तैयार हो जाएंगे। प्रथम चरण में स्वीकृत समस्त 28 पंचायत भवन निर्माणाधीन हैं, जबकि द्वितीय चरण में स्वीकृत 14 पंचायत भवन में से 8 का कार्य प्रारंभ हो चुका है। प्रथम चरण में पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गहरा, ललार, सिरस्वाहा, बृजपुर, मनकी और बिलखुरा में अटल पंचायत भवन स्वीकृत किया गया था। इसी तरह अजयगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बहिरवारा, बरियारपुर कुर्मियान, कुंवरपुर, कटर्रा, मकरी, धरमपुर एवं आरामगंज, गुनौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नयागांव, जैतूपुरा, पटनातमोली एवं सलेहा, पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिरसी, कोलकरहिया, कोनी, चिखला, महोड़, बिरासन और गनियारी तथा शाहनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महाराजगंज, खमरिया हरदुआ, जमुनिया एवं महिलवारा में पंचायत भवन स्वीकृत किए गए थे। द्वितीय चरण में अजयगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नारायणपुर, नयागांव, लोढ़ापुरवा एवं देवराभापतपुर, गुनौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पगरा, सरहंजा, बरौहा, कटकहा एवं कमताना, पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गजना तथा पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गढ़ीकरहिया, तिल्ली, देवरा और राजपुर में पंचायत भवन स्वीकृत किए गए हैं।
Created On :   13 July 2025 12:56 PM IST