- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भारी बारिश के चलते अजयगढ मुख्यालय...
Panna News: भारी बारिश के चलते अजयगढ मुख्यालय से कई ग्रामों का सम्पर्क टूटा, केन नदीं किनारे बसे ग्रामों में पानी भर जाने से ग्रामीण दहशत में

- भारी बारिश के चलते अजयगढ मुख्यालय से कई ग्रामों का सम्पर्क टूटा
- केन नदीं किनारे बसे ग्रामों में पानी भर जाने से ग्रामीण दहशत में
Panna News: बीते चौबीस घण्टे से पन्ना जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिससे सारा क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों के नदीं-नाले उफान पर आये गये हैं और चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। नदी, नाले उफान पर होने से कई ग्रामों से सडक़ मार्ग अवरूद्ध हो गया है। गडऱपुर मार्ग में जरारा नाले में बनी पुलिया टूट जाने व सडक़ का हिस्सा बह जाने से आवागमन पूर्णत: अवरुद्ध हो गया है। बरियारपुर से मझगाँव के बीच नहर किनारे बनाई गई नई सडक़ पानी के बहाव से बह गई है। अजयगढ़ मुख्यालय से कई ग्रामों का संपर्क टूट गया है। बरियारपुर रोड में कुंवरपुर के आगे नाले में सडक़ के ऊपर से तेज पानी का बहाव होने से मार्ग अवरोधित हो गया।
इन ग्रामों का मुख्यालय से सम्पर्क कटा
केन नदीं से लगे ग्रामों बरियापुर, सब्दुआ, भापतपुर से फरस्वाहा, बीरा, लौलास आदि ग्रामों के अतिरिक्त हरदी में बाघिन नदी में बने पुल के ऊपर पानी आने से धरमपुर, खोरा, कालिंजर मार्ग अवरोधित हो गया। भारी बारिश से चारों तरफ पानी पानी होने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई ग्रामीणों के घरों के अन्दर पानी घुस गया है तथा कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ गिर गए हैं। वहीं पालतू जानवर गाय, भैंस, बकरी आदि को भी खतरा है। बिजली के कई पोलों के नीचे जल भराव होने से करेण्ट फैलने का भी अंदेशा है
विद्युत पोलों के नीचे जलभराव से करण्ट की आशंका
ऐसे सभी जगहों में लोगों को न जाने से हेतु विद्युत विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी कर उक्त स्थानों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। अजयगढ़ में खोय तालाब सहित अन्य तालाब लबालब हो गए हैं। झिरियन नाले की पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा था लेकिन कुछ घण्टों बाद पुलिया से पानी नीचे चला गया। नगर के सदर बाजार रोड, खारा कुंआ के पास, खोय मोहल्ला में मस्जिद की ओर जाने पर नाले के ऊपर बनी पुलिया, पुलिस थाना के पास के इलाकों के अतिरिक्त कई जगह नाला एवं नालियों में रेत, पत्थर, मिट्टी व मलवा एकत्रित हो गया है जिसे तत्काल हटवाया जाना जरूरी है अन्यथा बारिश के चलते नगर के लोगों के घरों में पानी भर जायेगा। नगर परिषद अजयगढ़ को इस ओर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। स्थानीय प्रशासन बाढ़ एवं अन्य कोई समस्याओं से निपटने के लिए सतर्क है। पुलिस प्रशासन भी निगरानी रखे हुए है। क्षेत्र के कई स्कूलों में पानी भर गया है हालाकि भारी बारिश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों में 12 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। जिससे स्कूलों में लगातार आगामी चार से पांच दिनों तक अवकाश घोषित किये जाने की अभिभावकों द्वारा मांग की गई है। जो व्यक्ति बेघर हो गए हैं उन्हें सुरक्षित जगह ठहराने का प्रशासन से अनुरोध किया गया है राहत की बात यह है कि आज दोपहर ०2 बजे से समाचार लिखे जाने तक बारिश बंद हो गई थी।
Created On :   13 July 2025 1:01 PM IST