Panna News: आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने की तत्काल कार्रवाई की मांग

आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने की तत्काल कार्रवाई की मांग
  • आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का आरोप
  • ग्रामीणों ने की तत्काल कार्रवाई की मांग

Panna News: जिले के अजयगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत गुमानगंज मजरा मोहारी के निवासियों ने अपनी पुश्तैनी जमीनों पर टाइगर रिजर्व और वन विभाग द्वारा कब्जे के प्रयासों का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। एकलव्य सेना के जिला अध्यक्ष जयराम यादव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि गुमानगंज मजरा मोहारी में आदिवासी समुदाय और केवट समुदाय के लोग मुख्य रूप से निवास करते हैं। इनकी आजीविका का एकमात्र स्त्रोत उनकी पुश्तैनी जमीन पर खेती है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन जिसे वह पीढियों से खेती कर रहे हैं। टाइगर रिजर्व और वन विभाग द्वारा उनसे छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि यह कदम न केवल उनकी आजीविका को समाप्त करेगा बल्कि उनके पूर्वजों की धरोहर को भी उनसे छीन लेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को स्वीकार करते हुए भी कहा कि उनकी आजीविका की रक्षा करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर खेती करने से न रोका जाए। उन्होंने कानूनी दस्तावेज प्रदान करने, पन्ना टाइगर रिजर्व और स्थानीय समुदाय के हितों के बीच संतुलन स्थापित करने के लिए एक समिति गठित करने और प्रभावित परिवारों की आजीविका की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। ज्ञापन देने वालों में देवू गोंड अध्यक्ष, आदिवासी विकास परिषद और जयराम यादव जिला अध्यक्ष, एकलव्य सेना सहित सैकड़ों किसानों और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Created On :   12 July 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story