- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले...
Panna News: ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में आरोपी को तीन वर्ष का कारावास

- पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत
- ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में आरोपी को तीन वर्ष का कारावास
Panna News: पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पटनातमोली एक ज्वेलरी शॉप में अगस्त २०२४ में हुई चोरी की घटना के मामले एक आरोपी को न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय पन्ना सुश्री इकरा मिन्हाज ने आरोपी गुलाम अब्बास पिता जाहिद अली उर्फ चांद उम्र ४३ वर्ष निवासी संजय नगर स्टेशन रोड थाना हनुमानगंज भोपाल को ०३ वर्ष के सश्रम कारावास की सजा एवं ०३ हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का प्रस्ताव सुनाया गया है। घटना अनुसार फरियादी शेखर चौरसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके ससुर केदार प्रसाद चौरसिया ग्राम पटना तमोली में स्टैण्ड में श्रीराम चौरसिया के घर किराए की दुकान लेकर अम्बिका ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान किए हुए है।
दिनांक १६ सितम्बर २०२४ को दोपहर करीब ०३:४५ बजे ससुर की दुकान में दो अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर सामान खरीदने आए और देखते ही देखते पारदर्शी पॉलीथीन में रखे सोने के कर्ण फूल, टॉप्स कुल वजनी ३० ग्राम लेकर चले गए बाद में जब सामान अंदर रखा रहा था तो सोने के टाप्स वाली पॉलीथीन कम थी तब कैमरे की रिकार्डिग देखी तो पता चला कि दो व्यक्ति जो ०३:४५ बजे दुकान में आए थे वह चोरी करके ले गए है पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर घटना वारदात में आरोपी को पकडा गया तथा विवेचना कार्रवाई पूरी करते हुए अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में प्रकरण की सुनवाई के दौरान दोषी पाए गया तथा सजा सुनाई गई।
Created On :   12 July 2025 12:16 PM IST