Panna News: कार की टक्कर से ट्रेक्टर निर्माणाधीन मकान पर चढा, बुलेट व मकान क्षतिग्रस्त

कार की टक्कर से ट्रेक्टर निर्माणाधीन मकान पर चढा, बुलेट व मकान क्षतिग्रस्त
  • कार की टक्कर से ट्रेक्टर निर्माणाधीन मकान पर चढा
  • बुलेट व मकान क्षतिग्रस्त

Panna News: शाहनगर मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर धर्मपुरा पेट्रोल पम्प के सामने रोङ किनारे रखे ट्रेक्टर की वजह से कार निर्माणाधीन मकान के सामने रखे टेक्टर से जा टकराई गनीमत रही कि कार में बैठे सभी तीन लोगों को खरोंच तक नही आई प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की कार चालक कोई अनजान महिला थी जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गई। घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है कि सोनू खटीक पिता शिवदयाल खटीक उम्र 29 वर्ष निवासी भङौरा ललितपुर झांसी ने बताया की हम लोग विद्युत लाईन के खम्बे लगाने का ठेका लिये हुये है। धर्मपुरा के पास मकान किराये पर लिये हुये है। ०8 जुलाई मंगलवार की रात पवई की ओर से तेज रफ्तार कार क्रमांक एम.पी.-16-सी-बी--8129 आई और हमारे टेक्टर क्रमांक यूपी-94-एएच-1259 को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह निर्माणाधीन मकान पर चढ गया और वहां बगल में रखी बुलेट क्रमांक एमपी-36-एमएम- 3349 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हमारा पूरा विद्युत लाईन का कार्य प्रभावित हो गया है और समय से कार्य पूरा नही हुआ तो विभागीय समस्या भी आयेगी और जिसका मकान निर्माण कार्य हो रहा था। वह भी क्षतिग्रस्त हो गया उक्त मामले पर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के अधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार को जप्त कर लिया है और कार चालक की खोजबीन की जा रही है।

Created On :   10 July 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story