Panna News: गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • शाहनगर विकासखन्ङ के शासकीय हाई स्कूल बुधरौङ
  • गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Panna News: शाहनगर विकासखन्ङ के शासकीय हाई स्कूल बुधरौङ में गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। काबिलेगौर है कि लोक शिक्षण संस्थान भोपाल के आदेशानुसार इस वर्ष सभी विद्यालयों में दो दिवसीय गुरूपूर्णिमा मनाये जाने का आदेश जारी हुआ है जिसके परिपालन में विद्यालय प्राचार्य रोहन सिंह की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये व सरस्वती पूजन किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने गुरूओं और अध्यापिकाओं को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर उनके समक्ष श्रद्धा भाव अर्पित कर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिये आशीर्वाद ग्रहण कर गुरू एवं शिष्य की परंपरा का निर्वाहन किया। इस अवसर पर साधना प्रजापति 10वीं की छात्रा ने शिक्षाप्रद कहानी सुनाई साथ ही रोशनी सिंह ने भक्तिमय गीत का गायन कर सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रोहन सिंह ने बताया की 10 जूलाई को भी गुरू पूर्णिमा उत्सव धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षक अरविन्द कुमार गौतम, उत्तम सिंह, वीरेन्द्र प्रजापति, श्रीमति वंदना त्रिपाठी, श्रीमति अराधना प्रजापति, सोनेलाल प्रजापति सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Created On :   10 July 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story