- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आनंद ग्राम जमुनहाई में एक दिवसीय...
Panna News: आनंद ग्राम जमुनहाई में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

- आनंद विभाग की स्वशासी संस्था राज्य आनंद संस्थान के तत्वाधान में
- आनंद ग्राम जमुनहाई में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन
Panna News: आनंद विभाग की स्वशासी संस्था राज्य आनंद संस्थान के तत्वाधान में प्रदेश के समस्त जिलों के आनंद ग्रामों में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में गत दिवस पन्ना विकासखंड के आनंद ग्राम जमुनहाई में कलेक्टर सुरेश कुमार एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। ग्राम पंचायत भवन में 65 प्रतिभागियों की उपस्थिति में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान की मास्टर ट्रेनर्स टीम से पन्ना जिला संपर्क व्यक्ति एवं मास्टर ट्रेनर प्रमोद अवस्थी, मास्टर ट्रेनर सतानंद पाठक एवं आनंदम सहयोगी सुरेश त्रिपाठी व निर्मल कुमार मिश्रा द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद आनंद टीम द्वारा हम को मन की शक्ति देना प्रार्थना की गई। आनंदम टीम द्वारा अपना परिचय दिया गया। साथ ही प्रतिभागियों का भी संक्षेप में परिचय लिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को सदैव आनंदित रहना चाहिए। हमारे बडे बुजुर्ग सदैव खुश रहने का आशीर्वाद देते हैं। इसके अलावा प्रत्येक कार्य को प्रसन्नचित्त होकर सकारात्मकता के साथ करने के बारे में भी बताया गया जिससे बहुत अच्छे परिणाम निकल सकें। जे.पी. आनंद द्वारा 30 सेकेंड की तालियों की एक्टिविटी कराई गई। सतानंद पाठक ने आनंद की वास्तविकता और इसे बढाने पर प्रकाश डाला। साथ ही आनंद का जीवन में महत्व के बारे में भी अवगत कराया। बताया गया कि हम सभी के जीवन का एक ही लक्ष्य है आनंद की प्राप्ति और आनंद भौतिक वस्तु नहीं होकर आध्यात्मिक वस्तु है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। सतानंद पाठक द्वारा रिश्ते सत्र भी लिया गया। कार्यक्रम में टीवी के माध्यम से गुब्बारे, हेल्प वीडियो आदि को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सभी ने खूब सराहा। खूब सहभागिता की एवं लंच टाइम में स्वल्पाहार का आनंद लिया। आनंदम सहयोगी सुरेश त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और प्रतिभागियों के निरंतर आनंद ग्राम में आने के आग्रह को स्वीकार किया। कार्यक्रम में शिक्षक रामकिशोर गर्ग भी उपस्थित रहे।
Created On :   12 July 2025 1:13 PM IST