- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्यालय भवन जर्जर, छत से टपकता...
Panna News: विद्यालय भवन जर्जर, छत से टपकता पानी बरसात में पेड़ के नीचे पढ़ाई, शाहनगर के प्राथमिक शाला देवधाई का हाल बेहाल

- विद्यालय भवन जर्जर
- छत से टपकता पानी बरसात में पेड़ के नीचे पढ़ाई
- शाहनगर के प्राथमिक शाला देवधाई का हाल बेहाल
Panna News: लगातार हो रही बारिश से जिले के सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति सामने आ रही है शाला भवनों के जर्जर और क्षतिग्रस्त होने से उकनी उनकी छतों से टपक रहे पानी की चलते विद्यालयों की पठन-पाठन व्यवस्था ठप्प हो गई है। बारिश रूकने पर भी इन विद्यालयों के शिक्षक अपने स्कूल के विद्यार्थियो को खुले आसमान अथवा पेड़ों के नीचे बैठाकर पठन-पाठन का कार्य करवाने के लिए विवश है। शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला देवधाइ की स्थिति इसी तरह की है जहां से बरसात के इस मौसम में स्कूल के बाहर बच्चों को पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ा रहे शिक्षको की तस्वीर सामने आई है। इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद जब इस विद्यालय के संबंध में जानकारी की ली गई तो पता चला कि विद्यालय के भवन के कमरों की छतें क्षतिग्रस्त है जिसके चलते बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही विद्यालय की छतों से पानी कमरों में टपकता है। पानी के टपकने के साथ ही लगातार आ रही शीत और पानी से दीवालें भी जर्जर-जर्जर स्थिति में पहुंच गई है और इसके चलते शिक्षक बच्चों के संभावित जोखिम को देखते हुए जब बरसात रूकी रहती है तब विद्यालय के बाहर पेड़ के नीचे बच्चो को पढ़ाने के लिए मजबूर हो जाते है।
खेतों से गुजरकर स्कूल पहुंचते हैं शिक्षक
प्राथमिक शाला देवधाई तक पहुुंचना ही शिक्षकों लिए चुनौती भरा है रास्ता बना नहीं है इसके चलते विद्यालय के शिक्षक खेत के रास्ते से गुजरकर स्कूल तक पैदल पहुंचते है। लगातार हो रही बारिश के दौरान खेतों में पानी भरा हुआ है और इसके चलते उन्हेंं विद्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड रही है।
विद्यालय में बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं
विद्यालय में स्वच्छ पेयजल और बिजली की व्यवस्था भी नहीं है जिसके चलते बारिश के बाद भी शिक्षकों व बच्चों को परेशान होना पड़ता है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक सीताराम लोधी तथा शिक्षक ओम प्रकाश लोधी पदस्थ है। इस विद्यालय में ३१ बच्चे दर्ज है। गुरूवार १० जुलाई को १४ बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय में बिजली नहीं है पानी की मोटर चोरी हो जाने से जल व्यवस्था भी बंद है बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी गुणवत्तापूर्ण और मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा है रसोइया मीनाबाई ने बताया कि समूह संचालक जो देते हैं वह भोजन हम तैयार कर देते हैं। गैस भी नहीं है लकडिय़ां गीली हो जाने से बच्चो को समय पर भोजन नहीं बना पाते हैं।
इनका कहना है
विद्यालय को लेकर जो समस्या है उसका समाधान हो इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जावेगी। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखे।
आरती सिंह परिहार
सहायक संचालक विकासखण्ड शाहनगर
Created On :   13 July 2025 12:51 PM IST