Panna News: युवक की हत्या, घर के कमरे में मिली खून से लथपथ लाश, पत्नि दो बच्चों के साथ घर से हुई लापता, मामले की जांच में जुटी पुलिस

युवक की हत्या, घर के कमरे में मिली खून से लथपथ लाश, पत्नि दो बच्चों के साथ घर से हुई लापता, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • युवक की हत्या, घर के कमरे में मिली खून से लथपथ लाश
  • पत्नि दो बच्चों के साथ घर से हुई लापता
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Panna News: पन्ना जिले के रैपुरा थाना के ग्राम बघवारकला में एक 35 वर्षीय युवक की हत्या उसके घर में होने की घटना सामने आई है। घटना सामने आने से पहले ही मृतक की पत्नि अपने दो बच्चो के साथ घर से लापता हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मृतक नन्नू लाल सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 35 वर्ष के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाये जाने की कार्रवाही की जा रही है। पुलिस मामला सामने आने के बाद जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया जाना और उसके चलते उसकी मौत हो जाना प्राथमिक रूप से सामने आया है। पत्नि के बच्चों के साथ लापता होने से हत्या के मामले में पत्नि के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनो से जो जानकारी सामने आई है मृतक नन्नूू लाल सोनी का दो माह पूर्व दिनांक 28 मई 2025 को एक महिला के साथ विवाह किया था जिसके दो बच्चे पहले से थे।

महिला उत्तर प्रदेश की है घटना दिनांक 10-11 जुलाई की रात में मृतक अपने कमरे में सो रहा था उसी कमरे में पत्नि भी अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही थी अपनी पत्नि तथा अपने दोनों बच्चों के साथ सो रहा था तथा दूसरे कमरे मृतक के माता-पिता सो रहे थे सुबह 11 बजे तक पुत्र तथा बहू एवं नातियों के नहीं दिखने पर मृतक के माता-पिता द्वारा कमरे में जाकर देखा गया तो बेटे की लाश खून से लथपथ पडी हुई थी सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर उसकी हत्या हो गई थी जैसे ही मृतक के माता-पिता ने बेटा का शव देखा वह घबराकर रोने-विलखने लगे और कुछ देर में गांव के आस पडोस एवं परिवार के लोग पहुंच गए। घटना संबंध में सूचना डायल 100 को दी गई जिसके के बाद 100 डायल पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी प्राप्त होने पर रैपुरा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। थाना प्रभारी द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई तथा घटना के संबध में पुलिस द्वारा आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

लापता महिला की तलाश में जुटी पुलिस

जिस तरह से घटनाक्रम सामने आया है मृतक की पत्नि अपने पूर्व के दो बच्चों को लेकर लापता हो गई है जिससे शक की सुई मृतक की पत्नि पर दौड रही है और घटना सामने आने के बाद पुलिस लापता हुई मृतिक की पत्नि महिला की तलाश में जुट गई है। महिला के मिलने के बाद वारदात किस तरह से हुई और हत्या की वारदात में कौन-कौन शामिल था यह जानकारी निकलकर सामने आयेगी और मामले का खुलासा होगा।

इनका कहना है

प्रथम दृष्टया मृतक की मौत उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया जाना सामने आया है। मामला कायम कर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। पत्नि व बच्चों के मिलने से घटना वारदात को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर क्या हुआ था।

आर.एम. द्विवेदी, एसडीओपी पवई

Created On :   12 July 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story