Panna News: हैण्डपम्प को मिट्टी में दबा देने से राहगीरों को नहीं मिल पा रहा पेयजल

हैण्डपम्प को मिट्टी में दबा देने से राहगीरों को नहीं मिल पा रहा पेयजल
  • नगर के सतना रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास
  • हैण्डपम्प को मिट्टी में दबा देने से राहगीरों को नहीं मिल पा रहा पेयजल

Panna News: नगर के सतना रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास वर्षों से स्थापित एक सार्वजनिक हैंडपंप हाल ही में मिट्टी में दब जाने के कारण उपयोग से बाहर हो गया है। यह हैंडपंप आसपास के लोगों और राहगीरों के लिए पेयजल का एक सुलभ स्त्रोत था लेकिन अब गर्मी के इस मौसम में इससे पानी नहीं मितलने के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि हैंडपम्प के आसपास मिट्टी भर दी गई है जिससे इसका हैंडल और नल पूरी तरह ढक गए हैं। अब इससे न तो पानी निकाला जा सकता है और न ही यह ठीक तरह से दिखाई देता है। यह स्थिति क्षेत्रीय निर्माण कार्य या रखरखाव की अनदेखी का परिणाम हो सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा गर्मियों के मौसम में जल प्रबंधन और पेयजल स्त्रोतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद ऐसी स्थिति का सामने आना नगर प्रशासन की सतर्कता पर सवाल उठाता है नगरवासियों ने अपेक्षा जताई है कि संबंधित अधिकारी इस स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र ही हैंडपंप को पुन: चालू कराने की कार्रवाई करें जिससे आम नागरिकों और राहगीरों को राहत मिल सके।

Created On :   19 May 2025 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story